चार दिन बंद रहेंगे जिले के 100 सीबीएसई स्कूल

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद प्रदेश सरकार के फैसले के विरोध में जिले के 100 सीबीएसई स्कूल चार दिन तक

By Edited By: Publish:Thu, 05 May 2016 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 05 May 2016 01:01 AM (IST)
चार दिन बंद रहेंगे जिले के 100 सीबीएसई स्कूल

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद

प्रदेश सरकार के फैसले के विरोध में जिले के 100 सीबीएसई स्कूल चार दिन तक बंद रहेंगे। स्कूलों की हड़ताल 6 से 9 मई तक रहेंगे। प्रदेश सरकार ने 134ए नियम के तहत आने वाले जरूरतमंद बच्चों पर फैसला सुनाया है कि निजी स्कूलों में पढ़ने वाले इन बच्चों की फीस सरकार नहीं देगी। सरकार का यह फैसला आते ही सीबीएसई स्कूलों में रोष फैल गया है।

जिले के सीबीएसई स्कूलों में 134ए नियम के तहत आने वाले जरूरतमंद बच्चों पढ़ रहे है। शिक्षा विभाग की ओर से ड्रा निकालकर बच्चों को स्कूल अलॉट किया जाता है। स्कूलों की ओर से इन बच्चों से कोई शुल्क नहीं लिया जाता। अभी तक प्रदेश सरकार और निजी स्कूलों के बीच तय हुआ था कि जो भी बच्चें सीबीएसई स्कूलों में पढ़ाई करेंगे, उनका खर्चा सरकार की तरफ से दिया जाएगा।

अब सरकार की तरफ से नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है कि वह जरूरतमंद बच्चों की फीस स्कूलों को नहीं देंगे। क्योंकि सरकार सीबीएसई स्कूलों को कई तरह की छूट देती है। इसलिए स्कूल बच्चों का खर्च स्वयं ही उठाएंगे। इस फैसले के बाद स्कूलों में रोष फैला हुआ है। अभी चार दिन तक सीबीएसई स्कूलों ने ही हड़ताल का निर्णय लिया है। इसमे हरियाणा शिक्षा बोर्ड से संबंधित स्कूल भी शामिल हो सकते है। प्रदेश सरकार के इस फैसले के बाद जरूरतमंद बच्चों का भविष्य भी अधर में लटक गया है।

सरकार ने निजी स्कूलों के साथ धोखा किया है। प्रदेश सरकार ने स्वयं तय किया था कि वह जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई का खर्च स्कूलों को देंगे, लेकिन अब इस बात से इंकार कर रहे है।

एसएस गोसाई, अध्यक्ष, हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल एसोसिएशन

chat bot
आपका साथी