थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के लिए किया रक्तदान

जासं, फरीदबाद: एनएच-3 ई ब्लॉक दिव्य ज्योति जागृति संस्थान में थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के लिए रक्तदा

By Edited By: Publish:Sun, 29 Nov 2015 07:01 PM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2015 07:01 PM (IST)
थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के लिए किया रक्तदान

जासं, फरीदबाद: एनएच-3 ई ब्लॉक दिव्य ज्योति जागृति संस्थान में थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के लिए रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में 85 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। शिविर का शुभांरभ मुख्य अतिथि गुरनीत चावला ने किया। शिविर में हर्षिता अदलक्खा, सचिव आशिमा अग्रवाल, कोषाध्य्क्ष लक्ष्या विज ने स्वयं रक्त दान किया व क्लब के अन्य सदस्यों को प्रेरित किया। इस अवसर पर दिव्य ज्योति जागृति फरीदाबाद मंडल के सभी सदस्यों व पूर्व उपमहापौर रेनू भाटिया, संदीप कौर, सरदार उजागर ¨सह, जीएल रतरा, लख¨वदर ¨सह लक्की ने रक्तदाताओ का हौसला बढ़ाया। शिविर में रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद संस्कार के प्रधान गोपाल कुकरेजा, अजय अदलक्खा, संदीप गोयल, कवि दिनेश रघुवंशी, लव वर्मा, सुनील गुप्ता, फाउंडेशन अगेंस्ट थैलेसीमिया के महासचिव र¨वदर डुडेजा, कोषाध्य्क्ष नीरज कुकरेजा, जेके भाटिया, बी.दास बतरा, हरीश रतरा, अमरजीत ¨सह, अरुण भाटिया, मनीष ¨सह, सुजाता गुलाटी, बिट्टू गुलाटी, सुमित सेठी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी