तोड़फोड़ के बाद पीड़ितों से मिले कांग्रेसी नेता

जासं, फरीदाबाद : सेक्टर-22 की शिव कालोनी में नगर निगम की ओर से बिना नोटिस दिए तोड़फोड़ किए जाने को ले

By Edited By: Publish:Thu, 08 Oct 2015 06:54 PM (IST) Updated:Thu, 08 Oct 2015 06:54 PM (IST)
तोड़फोड़ के बाद पीड़ितों से मिले कांग्रेसी नेता

जासं, फरीदाबाद : सेक्टर-22 की शिव कालोनी में नगर निगम की ओर से बिना नोटिस दिए तोड़फोड़ किए जाने को लेकर पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी लखन कुमार ¨सगला ने बृहस्पतिवार को मौके पर पहुंचकर पीड़ितों से मिले और प्रशासन की इस कार्रवाई की कड़ी ¨नदा की।

इस मौके पर लोगों ने ¨सगला को बताया कि वह पिछले कई वर्षाे से यहां अपने मकान बनाकर रह रहे थे और बिजली बिल व हाऊस टैक्स सहित अन्य प्रकार के टैक्सों का भुगतान नगर निगम को कर रहे थे, लेकिन इसके बावजूद निगम प्रशासन ने बिना किसी नोटिस व पूर्व सूचना के आशियानों को धराशायी कर दिया। लोगों का दुखड़ा सुनने के बाद कांग्रेसी नेता ¨सगला ने कहा कि भाजपा सरकार में गरीबों के बुरे दिनों की शुरुआत हो चुकी है, भाजपा गरीबी नहीं बल्कि गरीबों को हटाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि निगम की ओर से गरीबों के साथ की गई इस कार्रवाई पर स्थानीय भाजपा विधायक की चुप्पी यह दर्शाती है कि यह कार्रवाई उनके इशारे पर की गई है। ¨सगला ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रशासन ने जल्द ही इन उजड़े हुए लोगों को बसाने का काम नहीं किया तो वह सड़कों पर उतरकर गरीबों की आवाज हर स्तर पर उठाने से गुरेज नहीं करेंगे। इस मौके पर निवर्तमान उपमहापौर राजेंद्र भामला, ज्ञानेंद्र भारद्वाज, गुरप्रीत ¨सह लहरी, बबलू कुमार, डा. अशोक प्रधान, हरबीर ¨सह, लेखराज, संदीप वर्मा, संजीव कुमार, कमल ¨सह, राजेश कुमार, नवीन भाटी, मनोज शर्मा, मनीष त्यागी व महेंद्र ¨सह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी