सरपंचों से वेबकैम से बात सकते हैं पीएम

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: जिले के गांव दयालपुर और तिगांव की पंचायत को इंटरनेट से जोड़ा जा चुका है

By Edited By: Publish:Tue, 30 Jun 2015 06:35 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jun 2015 06:35 PM (IST)
सरपंचों से वेबकैम से बात सकते हैं पीएम

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: जिले के गांव दयालपुर और तिगांव की पंचायत को इंटरनेट से जोड़ा जा चुका है। बुधवार को डिजिटल सप्ताह के दौरान शुरू किए जा रहे नेशनल आप्टिकल फाइबर मिशन के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से वेबकैम के माध्यम से देश व प्रदेश की सैकड़ों पंचायतों से जुड़ेंगे। ऐसे में वह जिले की इन दोनों गांवों के सरपंचों से भी बात कर सकते हैं।

पहली से सात जुलाई तक डिजिटल सप्ताह मनाया जाएगा। पहले दो दिन दिल्ली से ही अलग-अलग कार्यक्रमों और सेवाओं की शुरुआत की जाएगी। जिला स्तर पर 3 जुलाई से अन्य कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे। इसके बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त डा. अमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि 3 जुलाई को नेशनल डिजिटल लिटरेसी मिशन की शुरुआत की जाएगी। इसके तहत लोगों के लिए 30 घंटे की कक्षा लगाई जाएगी। इन कक्षाओं के माध्यम से लोगों को इंटरनेट, मोबाइल व कंप्यूटर के बारे में जानकारी दी जाएगी। ये कक्षा सेक्टर 12 लघु सचिवालय के अलावा चार सामुदायिक सेवा केंद्रों में लगाई जाएगी। इन स्थानों में बाबा फरीद पार्क पुराना फरीदाबाद का सामुदायिक सेवा केंद्र, राजीव कालोनी, गांधी कालोनी, गांव प्याला शामिल हैं। 4 जुलाई को वोटर एप्लीकेशन आनलाइन सेवा को शुरू किया जाएगा। इसके माध्यम से लोग आनलाइन वोटर कार्ड के लिए आवेदन कर सकेंगे। जिले के सभी 32 सामुदायिक सेवा केंद्रों पर यह सेवा को शुरू की जाएगी। लोग अपने नजदीकी सामुदायिक केंद्र पर अपना वोटर कार्ड बनाने के लिए आवेदन कर सकेंगे और वहां से वोटर कार्ड प्राप्त भी कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि 5 जुलाई को डिजिटल लॉकर सेवा के लिए शिविरों का आयोजन किया जाएगा। ये शिविर बल्लभगढ़ पंचायत भवन स्थित ई-दिशा केंद्र और सेक्टर-12 लघु सचिवालय स्थित ई-दिशा केंद्र में लगाए जाएंगे। यहां आकर लोग अपने लॉकर बनवा सकते हैं। छह जुलाई को आधार कार्ड पर आधारित उपस्थिति योजना के दूसरे चरण की शुरुआत होगी। अभी तक जिला प्रशासन के कुछ कार्यालयों को इससे जोड़ा गया था। अब दूसरे चरण में क्षेत्रीय कर्मचारियों से संबंधित कार्यालय जैसे लोकनिर्माण विभाग, बिक्री कर आदि कार्यालय को भी इस प्रणाली से जोड़ा जाएगा। 7 जुलाई को जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र को आधार ¨लक किया जाएगा। हालांकि इस प्रणाली की शुरुआत पहले ही की जा चुकी है, लेकिन इसे दोबारा से बेहतर तरीके से लागू किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी