ध्रुव अरोड़ा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में चमके महेश रावत

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: साइबर सिटी गुड़गांव में युवराज ¨सह एक्सिलेंस क्रिकेट अकादमी के मैदान पर

By Edited By: Publish:Tue, 26 May 2015 06:13 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2015 06:13 PM (IST)
ध्रुव अरोड़ा मेमोरियल क्रिकेट
टूर्नामेंट में चमके महेश रावत

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: साइबर सिटी गुड़गांव में युवराज ¨सह एक्सिलेंस क्रिकेट अकादमी के मैदान पर आयोजित ध्रुव अरोड़ा मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में फरीदाबाद की डिवाइन क्रिकेट अकादमी ने देशबंधु कालेज दिल्ली को 9 विकेट से हराकर जीत से शुरुआत की। टीम की जीत में रेलवे रणजी कप्तान महेश रावत की नाबाद 99 रन की पारी महत्वपूर्ण रही।

ध्रुव अरोड़ा की दो महीने पहले हाईटेंशन बिजली तार की चपेट में आने से मौत हो गई थीं। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। इस टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग ले रही हैं। पहला मैच डिवाइन अकादमी और देशबंधु कालेज की टीमों के बीच खेला गया। डिवाइन अकादमी के कप्तान ने टास जीत क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। देशबंधु कालेज की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 154 रन बनाए। टीम की ओर से सचिन ने 35 और नितिन ने 33 रन की पारी खेली। डिवाइन की ओर से नीरज ने 19 रन देकर एक और नवलकिशोर ने 24 रन देकर एक विकेट ली, जबकि पांच खिलाड़ियों को रन आउट किया गया। 154 रनों के लक्ष्य को 20 ओवर में एक विकेट खोकर डिवाइन अकादमी ने हासिल कर लिया। टीम की ओर से महेश रावत ने नाबाद 99 रन और राहुल डागर ने नाबाद 45 रन बनाए। देशबंधु कालेज की ओर से आकाश ने 19 रन देकर एक विकेट ली। दूसरे मैच में ध्रुव इलेवन ने कौशिक इलेवन को 9 विकेट से हराया। कौशिक इलेवन ने 6 विकेट पर 113 रन बनाए। इस लक्ष्य को ध्रुव इलेवन ने 9.4 ओवर में निरमन के नाबाद 62 रन की बदौलत एक विकेट खोकर प्राप्त कर लिया।

chat bot
आपका साथी