गुरु गोबिंद सिंह जयंती के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन

जागरण संवादाता, फरीदाबाद : एनआइटी क्षेत्र की जवाहर कालोनी में जट सिख सभा और रागढि़या समाज, पंजाबी

By Edited By: Publish:Sun, 21 Dec 2014 07:51 PM (IST) Updated:Sun, 21 Dec 2014 07:51 PM (IST)
गुरु गोबिंद सिंह जयंती के उपलक्ष्य में नगर कीर्तन

जागरण संवादाता, फरीदाबाद :

एनआइटी क्षेत्र की जवाहर कालोनी में जट सिख सभा और रागढि़या समाज, पंजाबी विकास मंच, गुरुद्वारा कमेटी और अन्य सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं की ओर से गुरु गोबिन्द सिंह के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में महानगर कीर्तन का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व श्रम राज्यमंत्री शिवचरण लाल शर्मा और वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा ने पंज प्यारों का स्वागत किया।

पूर्व मंत्री ने यहां कहा कि सिखों के दसवें गुरु गोबिन्द सिंह का बलिदान व उनके द्वारा दी गई ज्ञान की शिक्षा हमारे समस्त समाज के लिए अनुकरणीय है। गुरु गोबिन्द सिंह जैसे महान पुरुष केवल सिख समाज ही नहीं बल्कि पूरे समाज के लिए प्रेरणा का स्त्रोत रहेंगे। इसलिए हर व्यक्ति को चाहिए उनकी शिक्षा का लाभ लेकर अपना जीवन सफल बनाएं पूर्व मंत्री शिवचरण लाल शर्मा और वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा का जट सिक्ख सभा और रागढि़या समाज, पंजाबी विकास मंच, गुरुद्वारा कमेटी और अन्य सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने सरोपा भेंट किया।

यह नगर कीर्तन यात्रा बेंड-बाजों और स्कूली बच्चों के साथ गुरुद्वारे से शुरू होकर सारन स्कूल रोड होते हुए व्हर्लपूल चौक से वापस जवाहर कालोनी गुरुद्वारे पर जाकर समाप्त हुआ। गुरु गोबिन्द सिंह जयंती के अवसर पर जवाहर कालोनी गुरुद्वारे के प्रधान जोगा सिंह,उपप्रधान सरदार बलविंद सिंह, सचिव इंद्र सिंह, जट सिख सभा फरीदाबाद के प्रधान गुरमीत सिंह, रामगढि़या सोसायटी के प्रधान अमरीक सिंह भोगल, बलबीर सिंह कैरों व अन्य सदस्य बाबा प्रेम सिंह, सुरेंद्र सिंह, सरदार कृपाल सिंह, बीएल. परमजीत सिंह, जसपाल सिंह, प्यार सिंह तोहड़ा, कुलदीप सिंह, मंजीत सिंह, जसपाल सिंह कैरो, एचएस. भोगल, इंद्रपाल सिंह, दर्शन सिंह, निर्मल सिंह, गुरजीत सिंह, मदनलाल शर्मा, इंद्रदेव शर्मा, जगजीत सिंह कैरो, मनोहर सिंह, गुलशन कुकरेजा, मोनू अरोड़ा, राजू शर्मा, हर्षदीप सिंह, दलजीत सिंह, गगनदीप सिंह, विक्रमजीत सिंह, गुरदीप सिंह, मलकीत कौर, कुलदीप कौर, रचना सैनी, गुरुदेव कौर, तरनप्रीत कौर, हनी सिंह, रितु सैनी, दीपक कथूरिया, मयंक कथूरिया, सुभाष पाचाल, रमेश वशिष्ठ, जीतू अरोड़ा, बंटी अरोड़ा सहित अनेक लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी