दूषित पानी में दिया अ‌र्घ्य

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: आगरा नहर के पास रहने वाले लोगों को नहर में बह रहे गंदे पानी में अ‌र्घ्

By Edited By: Publish:Thu, 30 Oct 2014 03:29 AM (IST) Updated:Wed, 29 Oct 2014 07:59 PM (IST)
दूषित पानी में दिया अ‌र्घ्य

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद:

आगरा नहर के पास रहने वाले लोगों को नहर में बह रहे गंदे पानी में अ‌र्घ्य देना पड़ा। खेड़ी पुल के पास बुधवार को श्रद्धालुओं को भारी भीड़ रही, लेकिन नहर में साफ पानी का इंतजाम नहीं किया गया, हालांकि श्रद्धालुओं ने प्रशासन से पहले ही मांग की थी कि कालिंदी कुंज से अतिरिक्त पानी छोड़ने की व्यवस्था की जाए, लेकिन प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।

खेड़ी पुल में बुधवार शाम लोगों ने नहर के गंदे पानी में ही खड़े होकर डूबते सूरज को अ‌र्घ्य दिया। इसको लेकर लोगों ने नाराजगी भी व्यक्त की।

यहां यह उल्लेखनीय है कि नहर के साथ लगती आधा दर्जन से अधिक अविकसित कालोनियों में बड़ी संख्या में पूर्वाचल प्रवासी रहते हैं और उनके पास नहर में अ‌र्घ्य देने के अलावा कोई चारा नहीं रहा।

chat bot
आपका साथी