खंट्टर से मिले केंद्रीय मंत्री

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बुधवार शाम मनोनीत

By Edited By: Publish:Thu, 23 Oct 2014 03:52 AM (IST) Updated:Wed, 22 Oct 2014 06:58 PM (IST)
खंट्टर से मिले केंद्रीय मंत्री

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद :

केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बुधवार शाम मनोनीत मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में मुलाकात की। गुर्जर ने मनोनीत सीएम को फरीदाबाद दशहरा मैदान पटाखा मार्केट में लगी आग के बाद प्रशासन द्वारा उठाए गए राहत काम की जानकारी दी। गुर्जर ने दैनिक जागरण को बताया कि श्री खट्टर को सुबह पटाखा मार्केट पीड़ितों से मिलने फरीदाबाद आना था मगर वे प्रधानमंत्री द्वारा बुलाए जाने पर नहीं आ सके। गुर्जर ने कहा कि श्री खट्टर ने उन्हें आग से पीड़ितों को मुआवजा दिलवाने संबंधी निर्देश दिए थे। केंद्रीय मंत्री ने मनोनीत मुख्यमंत्री को बताया कि यह पहला मौका है जब घटना के 12 घंटे के अंदर-अंदर पीड़ितों को मुआवजा दे दिया गया। गुर्जर के साथ फरीदाबाद के विधायक विपुल गोयल व स्टेट फार्मेसी काउंसिल के वाइस चेयरमैन धनेश अदलखा भी थे।

chat bot
आपका साथी