नहीं आई सीबीएसई की टीम, अभिभावक मंच ने जताई नाराजगी

By Edited By: Publish:Thu, 21 Aug 2014 01:05 AM (IST) Updated:Thu, 21 Aug 2014 01:05 AM (IST)
नहीं आई सीबीएसई की टीम, अभिभावक मंच ने जताई नाराजगी

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद :

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की टीम बुधवार को शहर में नहीं पहुंची। टीम को चार स्कूलों की जांच करनी थी, लेकिन जैसे ही टीम के न आने की जानकारी हरियाणा अभिभावक मंच को मिली तो मंच की बैठक बुला कर इस पर नाराजगी जताते हुए सीबीएसई अध्यक्ष को एक पत्र भेजा गया।

मंच के प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा ने बताया कि मंच का एक प्रतिनिधिमंडल चार जून को सीबीएसई के चेयरमैन से मिला था और उन्हें माग पत्र सौंपते हुए आग्रह किया था कि वह सीबीएसई के नियमों का उल्लघन करके छात्र व अभिभावकों का आर्थिक व मानसिक शोषण कर रहे फरीदाबाद के निजी के खिलाफ कार्यवाही कराए। कैलाश शर्मा ने बताया कि सीबीएसई के नियमों का उल्लघन करने पर शिक्षा निदेशक हरियाणा ने 23-10-2006 को शहर के तीन स्कूलों की मान्यता रद कर दी थी। उस समय इन स्कूलों में आगे से सीबीएसई नियमों का पालन करने का शपथ पत्र देकर अपने स्कूलों को बहाल करवाया था। अब ऐसे ही कई निजी स्कूल दोबारा सीबीएसई नियमों का उल्लघन कर रहे है। इसी को आधार मानकर मंच ने इन स्कूलों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की माग की थी।

शर्मा के मुताबिक सीबीएसई के सेवानिवृत संयुक्त सचिव सूरजप्रकाश सेठी की अध्यक्षता में एक जाच कमेटी का गठन किया गया, जिसने 20, 21, 22 अगस्त को निजी स्कूलों में जाकर आय व व्यय के ब्योरे की जांच करनी थी, लेकिन बुधवार को यह कमेटी तय कार्यक्रम के मुताबिक नहीं पहुंची।

chat bot
आपका साथी