कटआउट:: इस्तीफा समस्याओं का समाधान नहीं : महेंद्र

By Edited By: Publish:Wed, 30 Jul 2014 01:02 AM (IST) Updated:Wed, 30 Jul 2014 01:02 AM (IST)
कटआउट:: इस्तीफा समस्याओं का  समाधान नहीं : महेंद्र

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद :

राजस्व मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि बिजली मंत्री कैप्टन अजय यादव के इस्तीफे से कांग्रेस कमजोर नहीं होगी। अपने पुराने राजनीतिक मित्र कैप्टन अजय यादव के इस्तीफे के बाद मंगलवार को जागरण से बातचीत में महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि इस्तीफा किसी समस्या का समाधान नहीं है। कैप्टन को अपनी बात पार्टी मंच, मंत्रिमंडल की बैठक और विधानसभा में कहनी चाहिए थी।

महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कैप्टन अजय यादव पार्टी के पुराने कद्दावर नेता हैं और वे पार्टी को मजबूत करने के लिए ही काम करेंगे। उन्होंने माना कि कैप्टन ने जो मुद्दे उठाए हैं, वे समस्याओं के रूप में हमारे सामने रहे हैं मगर इनका समाधान इस्तीफा देकर नहीं बल्कि पार्टी मंच पर उठाकर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि नौकरियों और विकास कार्य में क्षेत्रवाद का आरोप तो सरकार के मुखिया से लेकर विधायक तक पर लगता ही है।

राजस्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस कमजोर नहीं है। लोकसभा चुनाव में तो जनता को भ्रमित कर भाजपा ने वोट ली। अब उत्तराखंड में तीन विधानसभा क्षेत्रों के परिणाम बता रहे हैं कि जनता का भाजपा से मोह भंग हो चुका है। महेंद्र प्रताप ने कहा कि राज्य के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेगी।

chat bot
आपका साथी