संशोधित - पलवल==कांग्रेस में टिकट के दावेदारों की दौड़ तेज

By Edited By: Publish:Thu, 24 Jul 2014 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jul 2014 01:01 AM (IST)
संशोधित - पलवल==कांग्रेस में टिकट के दावेदारों की दौड़ तेज

संजीव मंगला, पलवल : जिले की विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस में टिकट की दौड़ तेज हो गई है। प्रदेश कांग्रेस समिति के चंडीगढ़ स्थित कार्यालय में हर सीट के लिए कई-कई दावेदारों ने आवेदन दाखिल किए हैं। फिलहाल आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 जुलाई है।

सूत्रों के अनुसार हथीन विधानसभा क्षेत्र से अभी तक सर्वाधिक पांच लोगों ने टिकट के लिए आवेदन किया है। इनमें राज्य के मुख्य संसदीय सचिव जलेब खान के पुत्र इजराइल खान, पूर्व विधायक अजमत खान, मोहम्मद बिलाल, किसान खेत, मजदूर कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष महीपाल बंधु तथा युवक कांग्रेस नेता अफजल के नाम मुख्य हैं।

पलवल विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक रहे पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने आवेदन किया है। उनके अलावा जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डा. हरेंद्र पाल सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष इंदर सिंह दलाल तथा युवक कांग्रेस नेता नेत्रपाल अधाना मुख्य हैं। हरेंद्र पाल सिंह हरियाणा लोक सेवा आयोग के भी सदस्य रह चुके हैं। जबकि नेत्रपाल अधाना युवक कांग्रेस के संसदीय क्षेत्र के अध्यक्ष रह चुके हैं। होडल सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे तथा कृभको के पूर्व चेयरमैन उदयभान ने आवेदन किया है। उनके अलावा कांग्रेस नेता रामगोपाल बाल्मीकि ने भी आवेदन दाखिल किया है।

कुछ अन्य दावेदार 30 जुलाई तक अपने आवेदन दाखिल कर सकते हैं। सामान्य वर्ग के दावेदार के लिए दस हजार रुपये तथा दलित, पिछड़ा वर्ग व महिला वर्ग के दावेदारों के लिए आवेदन के साथ-साथ ढाई हजार रुपये का ड्राफ्ट लगाया जाना जरूरी है। इसके अलावा 24 प्रश्नों के उत्तर भी दावेदार द्वारा दिए जाने जरूरी है।

chat bot
आपका साथी