दादरी जिले के तीन गांवों को खुले में शौच मुक्त बनाने पर महिला सरपंचों को किया गया सम्मानित, डिप्टी सीएम ने प्रदान की स्कूटी

दादरी जिले की तीन महिला सरपंचों को ग्रामीण क्षेत्र के विकास म

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 11:51 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 11:51 AM (IST)
दादरी जिले के तीन गांवों को खुले में शौच मुक्त बनाने पर महिला सरपंचों को किया गया सम्मानित, डिप्टी सीएम ने प्रदान की स्कूटी
दादरी जिले के तीन गांवों को खुले में शौच मुक्त बनाने पर महिला सरपंचों को किया गया सम्मानित, डिप्टी सीएम ने प्रदान की स्कूटी

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी जिले की तीन महिला सरपंचों को ग्रामीण क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाने पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने स्कूटी देकर सम्मानित किया। जिनमें दादरी के गांव भागवी की सरपंच दर्शना देवी, बाढड़ा उपमंडल के गांव बडराई की महिला सरपंच बीरमति देवी तथा गांव पालड़ी की सरपंच सुमन बाला शामिल हैं। शनिवार को जींद में आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा सात जिलों की 42 महिला जन प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। महिला सरपंचों द्वारा गांवों में करवाए गए विकास कार्यों, सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए किए गए प्रयासों तथा गांवों को खुले में शौच मुक्त बनाने के क्षेत्र में किए गए कार्यों को देखते हुए दादरी जिले की तीन महिला सरपंचों को सम्मानित किया गया है। सम्मान प्राप्त करने वाली महिला सरपंचों का कहना है कि इस प्रकार की गतिविधियों से उनका मनोबल और अधिक बढ़ेगा। ---------- खुले में शौच से मुक्त है गांव भागवी : दर्शना

दादरी के गांव भागवी की सरपंच दर्शना देवी आठवीं कक्षा पास है। सरपंच दर्शना देवी द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान गांव में कई विकास कार्य करवाए गए हैं। उनके द्वारा गांव भागवी को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए जरुरतमंद लोगों के घरों में शौचालय बनवाए गए। इसके साथ ही गांव में जो भी कच्ची गलियां थी, उन्हें पक्का करवाया गया। फिलहाल गांव में सभी गलियां पक्की हैं। गांव में स्थित श्मशान घाट की चाहरदीवारी बनवाई गई। स्वच्छ भारत अभियान को ध्यान में रखते हुए गांव में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त किया गया। इसके अलावा गांव में अचीना रोड से तालाब तक पाइप लाइन बिछवाई गई। जिससे लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। सरपंच दर्शना देवी के नेतृत्व में गांव में समय-समय पर महिला सशक्तिकरण के लिए भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। ---------- जरूरतमंदों के घरों में बनवाए शौचालय : बीरमति

बाढड़ा उपमंडल के गांव बडराई की महिला सरपंच बीरमति देवी दसवीं पास हैं। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से सम्मानित होने के बाद सरपंच बीरमति देवी ने बताया कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान सबसे पहले जरुरतमंद लोगों के घरों में शौचालय का निर्माण करवाया। जिससे गांव को खुले में शौच से मुक्त किया जा सके। जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए। फिलहाल बडराई खुले में शौच से मुक्त गांव है। इसके अलावा गांव की सभी गलियां पक्की हैं। नालियों पर भी जाली लगी हुई है। गांव में साफ-सफाई की व्यवस्था भी सु²ढ है। इनके साथ ही गांव में आंवला पौधारोपण कर महिलाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जा रहा है। -------------- कोविड महामारी के दौरान किए उल्लेखनीय कार्य : सुमन

गांव पालड़ी की सरपंच सुमन बाला स्नातक एवं जेबीटी उत्तीर्ण हैं। उनके द्वारा गांव में कोविड-19 महामारी के दौरान उल्लेखनीय कार्य किए गए। उन्होंने अपने स्तर पर पूरे गांव में पांच बार सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया। इसके अलावा गांव में ठीकरी पहरे लगवाए गए। मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए गांव में फोगिग भी करवाई गई। इन सब के अलावा गांव की कच्ची गलियों को पक्का करवाया गया। गांव में श्मशान घाट की चाहरदीवारी बनवाई गई। गांव में स्टेडियम का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। इसके अलावा ग्राम सचिवालय का निर्माण कार्य चल रहा है।

chat bot
आपका साथी