चुनावी महासमर : आज थम जाएगा चुनावी शोर, अब रुठों को मनाने की बारी

सुरेश मेहरा भिवानी चुनाव की घोषणा के बाद से शुरू हुआ चुनावी शोर 10 मई शाम 5 बजे थम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 May 2019 12:15 AM (IST) Updated:Fri, 10 May 2019 12:15 AM (IST)
चुनावी महासमर : आज थम जाएगा चुनावी शोर, अब रुठों को मनाने की बारी
चुनावी महासमर : आज थम जाएगा चुनावी शोर, अब रुठों को मनाने की बारी

सुरेश मेहरा, भिवानी : चुनाव की घोषणा के बाद से शुरू हुआ चुनावी शोर 10 मई शाम 5 बजे थम जाएगा। अब डोर टू डोर की तैयारी चल रही है। वाहनों पर लगे लाउड स्पीकर बंद हो जाएंगे। प्रत्याशी और उनके चहेते अब रुठों को मनाने के लिए कसमें वादे निभाने की बात करेंगे तो इससे भी बढ़ कर वोट को पक्का करने के लिए लोटा नूण तक करवाया जाएगा। लोकतंत्र के इस सबसे बड़े पर्व को मनाने का असली खेल चुनावी के आखिरी 48 घंटों में होगा। किस वोटर को कैसे अपने हक में करना है इसके लिए हर वह रणनीति अपनाई जाएगी जिससे वह उनके पक्ष में आ जाए।

भिवानी महेंद्रगढ़ सीट की बात करें तो चुनाव प्रचार के अंतिम चरण में पहुंचने के बाद कांटे की टक्कर दिख रही है। मतदाताओं की नब्ज टटोलने और उनको अपने पक्ष में करने के लिए उम्मीदवारों ने कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन मतदाता हैं कि नब्ज पर हाथ ही नहीं धरने दे रहे।

* भिवानी महेंद्रगढ़ में कुल मतदाता 1654367

* भिवानी महेंद्रगढ़ के कुल बूथ 1968 ये रहेगी पाबंदी और स्थिति

* शराब की दुकानें आज सायं पांच बजे से बंद रहेंगी

* हरियाणा पुलिस ओर झारखंड की पुलिस रखेगी नजर

* झारखंड और राजस्थान आ‌र्म्ड फोर्स की 13 प्लाटून रहेंगी तैनात

* भिवानी जिला की हरियाणा पुलिस के 800 जवान तैनात रहेंगे

* इसके अलावा एसपीओ, होमगार्ड भी जरूरत के अनुसार तैनात किए जाएंगे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी