मौसम : दो डिग्री बढ़ा तापमान पर धुंध, शीतलहर का प्रकोप जारी

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : सोमवार को तापमान में दो डिग्री की बढ़ोत्तरी दर्ज किए जाने के

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Jan 2018 11:47 PM (IST) Updated:Mon, 29 Jan 2018 11:47 PM (IST)
मौसम : दो डिग्री बढ़ा तापमान पर धुंध, शीतलहर का प्रकोप जारी
मौसम : दो डिग्री बढ़ा तापमान पर धुंध, शीतलहर का प्रकोप जारी

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : सोमवार को तापमान में दो डिग्री की बढ़ोत्तरी दर्ज किए जाने के बावजूद बीती रात से सुबह तक धुंध पड़ने, शीतलहर चलने से ठंड का प्रकोप बना रहा। पिछले 24 घंटों के दौरान दादरी जिले में अधिकतम तापमान 23 व न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पिछले चार दिनों में तापमान 4 डिग्री बढ़ा है लेकिन सर्दी का सितम पहले की तरह जारी है। सोमवार को सुबह 10 बजे बाद धूप निकलने से लोगों को कुछ राहत मिली। दिनभर खुले रहे मौसम का असर दादरी नगर के बाजारों, मंडियों व व्यवासायिक स्थानों पर दिखाई दिया। बाजारों में पिछले सप्ताह की अपेक्षा खासी चहल-पहल नजर आई। दिनभर लोगों ने जमकर खरीददारी की तथा भीड़ के चलते कुछ बाजारों में जाम जैसा माहौल बना रहा। विशेषकर दादरी नगर के मेन बाजार, देहली रोड, रेलवे रोड, सीसीआई रोड, लाला लाजपतराय चौक, महाराजा अग्रसैन चौक,

भगवान परशुराम चौक, डा. अंबेडकर चौक, फोरलेन के आसपास के बाजारों इत्यादि में दिन भर छोटे वाहन रेंग रेंग कर चलते नजर आए। बाजारों में गर्म वस्त्रों की दुकानों, रेडीमेड गारमेंट स्टोर, शोरूमों में खासी भीड़ दिखाई दी। पटरी बाजारों पर गर्म वस्त्रों के खरीददार खासी संख्या में दिखाई दिए। स्थानीय चाय, काफी, गर्म तासीर के खाने पीने की स्टालों में अधिक भीड़ दिखाई दी। स्थानीय आर्य समाज मंदिर रोड पर प्रवासी तिब्बतियों द्वारा लगाई गई गर्म वस्त्रों की स्टालों पर बिकने वाली स्वेटर, जर्सियां इत्यादि खरीदने के प्रति लोगों में आकर्षण दिखाई दिया। जानकारों का कहना है कि फरवरी के दूसरे सप्ताह के बाद ठंड का असर कम होना शुरू होगा तथा तापमान में धीरे धीरे बदलाव आता जाएगा।

---------------------------

ठंड से बचाव जरूरी: डा. सहरावत

दादरी नगर के चिकित्सक डा. आरएस सहरावत ने कहा कि ठंड के मौसम में स्वास्थ्य के प्रति ध्यान रखना जरूरी है। रात्रि में धुंध व सुबह, सायं खुले स्थानों पर कम से कम बाहर जाएं। इन दिनों शरीर के सभी अंगो को गर्म वस्त्रों से ढके रखना जरूरी है। खाने-पीने में भी विशेष सावधानियां बरते तथा स्वच्छता को तवज्जों दे। छोटे बच्चों को ठंड की गंभीरता का अहसास नहीं होता। वे जल्दी ही बुखार, वायरल, जुखाम के साथ साथ निमोनिया की चपेट में आ जाते है। बच्चों के अलावा बुजुर्गो, पहले से विभिन्न प्रकार की बीमारियों से प्रभावित मरीजों की ओर ध्यान रखना जरूरी है। विशेषकर उच्च रक्तचाप, हृदय रोग, अस्थमा, एलर्जी, दमा, श्वास के मरीजों को मौसम से बचाव की अधिक जरूरत रहती है।

-------------------------

दादरी जिले में पिछले एक सप्ताह का तापमान

वार दिनांक अधिकतम न्यूनतम

सोमवार 29.01.18 23 8

रविवार 28.01.18 22 6

शनिवार 27.01.18 21 4

शुक्रवार 26.01.18 22 5

बृहस्पतिवार 25.01.18 18 6

बुधवार 24.01.18 18 6

मंगलवार 23.01.18 18 7

नोट : तापमान डिग्री सेल्सियस में है।

chat bot
आपका साथी