जलभराव को लेकर ग्रामीणों ने किया रोष प्रदर्शन, सड़क के बीच बैठ की निकासी की मांग

संवाद सूत्र, बौंद कलां : कस्बा बौंद कलां में जलभराव से परेशान ग्रामीणों ने सोमवार को रोष प्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 12:52 AM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 12:52 AM (IST)
जलभराव को लेकर ग्रामीणों ने किया रोष प्रदर्शन, सड़क के बीच बैठ की निकासी की मांग
जलभराव को लेकर ग्रामीणों ने किया रोष प्रदर्शन, सड़क के बीच बैठ की निकासी की मांग

संवाद सूत्र, बौंद कलां : कस्बा बौंद कलां में जलभराव से परेशान ग्रामीणों ने सोमवार को रोष प्रदर्शन किया। दादरी-रोहतक मुख्य मार्ग पर ग्रामीणों ने बीच सड़क बैठकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अजीत ¨सह फौगाट भी ग्रामीणों के समर्थन में आए और उन्होंने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है। सरकार को चाहिए कि जलभराव से निजात दिलाने के लिए जल्द से जल्द कदम उठाए।

ग्रामीणों ने कहा कि बौंद व आसपास के इलाकों में समय रहते जल निकासी न होने से और लगातार बारिश होने से क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। लोगों द्वारा बार बार शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नही हो रही है। ग्रामीणों की समस्या को देख उनके समर्थन में सड़क मार्ग पर बैठे कांग्रेस नेता अजीत फौगाट ने कहा कि शासन व प्रशासन में बैठे लोग जनता की सेवा करने के लिए होते हैं और उनके पद का ये दायित्व बनता है कि अगर जनता दुखी है तो तुरंत प्रभाव से उनकी परेशानियों को दूर करने का काम करना चाहिए। लेकिन यहां तो जल निकासी न होने से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। जनता में त्राहि-त्राहि मची है। लेकिन शासन प्रशासन को कोई फर्क ही नही पड़ रहा है।

इस दौरान मौके पर पहुंचे कार्यकारी अभियंता, नायब तहसीलदार व थाना प्रभारी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और जल्द समाधान का भरोसा दिया। इसके बाद ही ग्रामीण शांत हुए। इस अवसर पर कांग्रेस वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र परमार, जिला पार्षद महेन्द्र सोनी, सुरेश पूनिया, सुरेन्द्र शर्मा, सुमेर, बंसी, विक्रम, धर्मपाल, कप्तान मान ¨सह, नरेन्द्र, गणेश शर्मा, संजय, प्रमोद सांगवान, प्रदीप श्योराण, जितेन्द्र फौगाट, रमेश, प्रदीप फौगाट, अंकित श्योराण भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी