पीर बाबा दरगाह पर दो त्रिवेणियां लगाई गई

संवाद सहयोगी तोशाम धार्मिक सहिष्णुता और सार्वभौमिक एकता के तहत गांव डाडम में त्रिवेणी ब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 07:58 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 07:58 AM (IST)
पीर बाबा दरगाह पर दो त्रिवेणियां लगाई गई
पीर बाबा दरगाह पर दो त्रिवेणियां लगाई गई

संवाद सहयोगी, तोशाम : धार्मिक सहिष्णुता और सार्वभौमिक एकता के तहत गांव डाडम में त्रिवेणी बाबा के मार्गदर्शन में पीर बाबा दरगाह पर दो त्रिवेणियां लगाई गई। स्वामी विवेकानंद के अनुयायी त्रिवेणी बाबा ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए देश के प्रत्येक नागरिक को आना चाहिए क्योंकि प्रकृति का पालन पोषण करना हर व्यक्ति का कर्तव्य है। प्रकृति मनुष्य में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करती। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के सर्वधर्म कल्याण के मंत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के सिद्धांतो को लागू कर देश मे समरसता पैदा कर सकते हैं। इस अवसर पर मांगेराम और उसकी पत्नी कविता व लाद्दुदीन व उसकी पत्नी सरोज खान ने सछ्वावना त्रिवेणी लगाकर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया। सरोज खान ने कहा कि सभी को मिलकर प्रदूषित हो रहे पर्यावरण को बचाना है जिस प्रकार प्रकृति हमारी रक्षा करती है, उसी प्रकार हम सबको मिलकर प्रकृति की रक्षा करना है। पीर बाबा दरगाह पर पक्षियों के लिए पानी के सकोरे भी रखे। इस अवसर पर गांव के अनेक गणमान्य लोग भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी