201 स्कूलों में दो हजार बच्चों ने लिया परामर्श

जागरण संवाददाता भिवानी स्कूलों में दूसरे दिन विद्यार्थियों की संख्या जिला के 201 स्कूलों में दो

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Sep 2020 04:54 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 05:12 AM (IST)
201 स्कूलों में दो हजार बच्चों ने लिया परामर्श
201 स्कूलों में दो हजार बच्चों ने लिया परामर्श

जागरण संवाददाता, भिवानी:

स्कूलों में दूसरे दिन विद्यार्थियों की संख्या जिला के 201 स्कूलों में दो हजार रही। परामर्श लेकर बच्चे खुश दिखे। हालांकि अभी भी कम ही बच्चे पहुंच रहे हैं। स्कूलों को यह निर्देश भी हैं कि कोरोना से बचाव सबसे पहले। इसके लिए जारी की एडवाइजरी का पालन जरूरी है। इसलिए स्कूलों को पहले दिन की तरह दूसरे दिन भी सैनिटाइज किया। स्कूल आने वाले विद्यार्थियों अध्यापकों के लिए मास्क अनिवार्य किया। अभी तक अध्यापकों के कोरोना टेस्ट नहीं होने से बच्चों और अभिभावकों में थोड़ा भय भी दिखा पर ज्यादातर का कहना यह रहा कि सावधानी के साथ स्कूल खुलने भी जरूरी है। ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में सीएचसी को दी है कोरोना टेस्ट की जिम्मेदारी

शहरी क्षेत्र में अध्यापकों के कोरोना टेस्ट ज्यादातर के हो चुके हैं। हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में अध्यापकों के कोरोना टेस्ट अभी तक नहीं होने से थोड़ा बहुत इस बीमारी के प्रति भय बना हुआ है। जूई के अभिभावक राजकुमार और विकास ने बताया कि कोरोना ऐसी बीमारी है, जिसके लक्ष्णों तक का सही से पता नहीं चलता। अध्यापकों का बच्चों से सीधा संपर्क होता है।

इसलिए उनका कोरोना टेस्ट जरूरी है। इस बारे में स्वास्थ्य विभाग के को-आर्डिनेटर डा. राजेश ने बताया कि स्कूलों में डाक्टरों का कोरोना टेस्ट करने के लिए सीएचसी को जिम्मेदारी दी गई है। स्कूलों को नियमित रूप से कराया जा रहा सैनिटाइज

कोरोना संक्रमण न फैले इसके लिए स्कूलों को नियमित रूप से सैनिटाइज कराया जा रहा है। इसके अलावा मास्क अनिवार्य किया गया है। शारीरिक दूरी बनाए रखने की पालना सुनिश्चत की गई है। वर्जन

हमने स्कूलों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी जरूरी कदम उठाए हैं। स्कूलों को सैनिटाइज करने के अलावा सबके लिए मास्क अनिवार्य किया गया है। सैनिटाइजर का प्रयोग भी कराया जा रहा है। अध्यापकों से इस संबंध में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

अजीत सिंह, श्योराण, जिला शिक्षा अधिकारी, भिवानी

chat bot
आपका साथी