तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो श्रमिकों की मौत

गांव हिडोल-मानहेरू रोड पर तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो श्रमिकों की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Feb 2021 07:15 AM (IST) Updated:Wed, 17 Feb 2021 07:15 AM (IST)
तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो श्रमिकों की मौत
तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो श्रमिकों की मौत

संवाद सूत्र, बौंद कलां : गांव हिडोल-मानहेरू रोड पर तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से बाइक सवार दो श्रमिकों की मौत हो गई। घटना के तुरंत बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। थाना बौंद कलां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया तथा डंपर को अपने कब्जे में लेकर मामला दर्ज किया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए दादरी के सामान्य सरकारी अस्पताल में भिजवाया गया है। जानकारी के मुताबिक गांव मानहेरू निवासी दो श्रमिक रविद्र व भीम मंगलवार सुबह को बाइक पर सवार होकर अपने गांव से हिडोल के रास्ते सांवड की ओर आ रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई तथा दोनों श्रमिक उछलकर सड़क किनारे जा गिरे। दोनों के शरीर पर काफी गहरी चोटें लगी। इसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान वहां आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए तथा उन्होंने थाना बौंद कलां पुलिस को सूचना दी। पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया।

ग्रामीणों की बढ़ती भीड़ व हालातों की गंभीरता को देखकर डंपर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। मामला किया जा चुका है दर्ज: पुलिस

थाना बौंद कलां पुलिस के सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं स्वजनों ने बताया कि ट्रक चालक ज्यादा स्पीड में था जिसके कारण यह हादसा हुआ है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए दादरी के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया है। जल्द ही आरोपित चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ग्रामीणों में रोष

उल्लेखनीय है कि गांव सांवड से हिडोल, हिडोल से मानहेरू तक जाने वाली सड़क पर रोजाना बड़ी संख्या में डंपर गुजरते है। इससे एक ओर जहां सड़क लगातार जीर्णशीर्ण होती जा रही है। वहीं भारी वाहनों से बने गढ्ड़ों के कारण हादसों का भी अंदेशा बना रहता है। अकसर तेज रफ्तार अनियंत्रित, ओवरलोड डंपरों के चलते दुर्घटनाओं की आशंकाएं बनी रहती है। यहां के ग्रामीण इस मार्ग पर डंपरों की रोक लगाने की मांग कर चुके हैं। उपरोक्त ताजा वाकये के बाद उनका रोष एक बार फिर बढ़ा दिखाई दे रहा है।

chat bot
आपका साथी