स्व. कृष्ण कुमार सिगला की याद में लगाई त्रिवेणी

प्रसिद्ध समाजसेवी स्वर्गीय कृष्ण कुमार सिगला की याद में उनके परिजनों ने त्रिवेणी लगाई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Aug 2021 05:35 AM (IST) Updated:Wed, 18 Aug 2021 05:35 AM (IST)
स्व. कृष्ण कुमार सिगला की याद में लगाई त्रिवेणी
स्व. कृष्ण कुमार सिगला की याद में लगाई त्रिवेणी

संवाद सहयोगी, तोशाम: प्रसिद्ध समाजसेवी स्वर्गीय कृष्ण कुमार सिगला की याद में उनके परिजनों ने त्रिवेणी बाबा के नेतृत्व में त्रिवेणी लगाई। उनके सुपुत्र अशोक सिगला ने कहा कि आज के समय में पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पौधारोपण सबसे जरूरी कार्य है। हमें प्रत्येक अवसर पर पौधारोपण करना चाहिए। और उसकी देखभाल भी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके पिता स्वर्गीय सिगला सामाजिक कार्याें में अग्रणी रहते थे। उन्होंने भी अपने जीवन काल में कई बार कृष्ण कुमार ने पौधारोपण किया। उनमें से कई पौधे अब वृक्ष बन चुके हैं। उसी कड़ी में उन्हीं के पद चिह्नों पर चलते हुए उनकी याद में त्रिवेणी बाबा के नेतृत्व में सात त्रिवेणी रोपित की गई है। इस मौके पर स्वर्गीय कृष्ण कुमार सिगला की धर्मपत्नी विद्या देवी, आनंद सिगला, वीरेंद्र सिगला, हनुमान सिगला, जसवीर दलाल, दीपक बहल, डा. संतलाल, आत्मप्रकाश कठपालिया, वीरेंद्र ठेकेदार, संजय, मनोज, पंकज, कपिल सिगला आदि मौजूद रहे। गांव आलमपुर में पूर्व सरपंच की पुण्यतिथि मनाई, पौधारोपण किया

गांव आलमपुर में पूर्व सरपंच स्वर्गीय ईश्वर नेहरा की दूसरी पुण्यतिथि पर आंबेडकर भवन के प्रांगण में त्रिवेणी व एक दर्जन पौधारोपण किया। उनके पुत्र राजकुमार नेहरा व निवर्तमान सरपंच प्रतिनिधि नफेसिंह ने पौधारोपण कर ग्रामीणों से आह्वान किया कि हमें अपने पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे रोपित करने होंगे। उन्होंने कहा कि पर्यावरण इतना असंतुलित हो गया है कि हर रोज कोई न कोई नई बीमारी जन्म ले रही है। उन्होंने आम लोगों से पौधे लगाने की अपील की। इस अवसर पर संदीप कालिरावन, अनिल नेहरा, मुन्ना फोगाट, महाबीर नेहरा व अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी