दादी प्रकाशमणी की 15वीं पुण्यतिथि पर सिद्धी धाम में किए श्रद्धासुमन अर्पित

जागरण संवाददाता भिवानी प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज की शाखा सिद्धी धाम में बीके बहन-भाइयों ने दादी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Aug 2022 06:41 PM (IST) Updated:Thu, 25 Aug 2022 06:41 PM (IST)
दादी प्रकाशमणी की 15वीं पुण्यतिथि पर सिद्धी धाम में किए श्रद्धासुमन अर्पित
दादी प्रकाशमणी की 15वीं पुण्यतिथि पर सिद्धी धाम में किए श्रद्धासुमन अर्पित

जागरण संवाददाता, भिवानी : प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज की शाखा सिद्धी धाम में बीके बहन-भाइयों ने दादी प्रकाशमणी की 15वीं पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए दादी के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। शाखा प्रबंधक बीके सुमित्रा ने कहा कि दादी प्रकाशमणी ज्ञान का वो प्रकाश थी जिन्होंने विश्वभर के 140 देशों में ब्रह्माकुमारीज के सेंटर और शाखाएं खोल कर ज्ञान का प्रकाश चहुंओर फैलाया। ऐसी प्रकाशपुंज दादी को आज विश्वभर में याद किया जाता है। उन्होंने विश्वबंद्धुत्व की भावना से हर मनुष्य मात्र को संदेश दिया तथा आहवान किया कि मात्र एक ज्ञान मार्ग ऐसा है जिससे दुनिया से अंधकार मिटाकर ज्ञान का उजियारा फैलाया जा सकता है। बीके आरती बहन ने कहा कि हमें अपने पूर्वजों को याद करने के साथ-साथ उनके द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलना चाहिए ताकि विश्वभर में अध्यात्म का संदेश हर मनुष्य मात्र तक पहुंच सके। आध्यात्मिक जीवन बहुत की सुगम-सरल-सफलता का साधन होता है। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो आध्यात्म को अपने जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाए ताकि चरित्र निर्माण के साथ-साथ जीवन को बहु आयामी बनाया जा सके। इस अवसर पर बीके सुभाष, बीके रामनिवास, बीके नीलम, बीके अंजु, बीके शारदा, बीके पूनम व मीडिया प्रभारी बीके धर्मबीर सहित अनेक ब्रह्मकुमार-कुमारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी