बगैर वाहनों के भी दादरी के सभी बाजार हुए जाम

चरखी दादरी : दीपावली के मौके पर बाजारों में प्रतिवर्ष लगने वाली वाहनों की

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 08:39 PM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 08:39 PM (IST)
बगैर वाहनों के भी दादरी के सभी बाजार हुए जाम
बगैर वाहनों के भी दादरी के सभी बाजार हुए जाम

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दीपावली के मौके पर बाजारों में प्रतिवर्ष लगने वाली वाहनों की नो एंट्री होने के बावजूद मंगलवार को दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। हालांकि पुलिस द्वारा शहर के बाहरी क्षेत्रों में मंगलवार सांय से नाके स्थापित कर दिए जाएंगे लेकिन यहां सिर्फ भारी वाहनों की नो एंट्री होगी। बाजारों में जाम के कारण दुकानदारों व खरीददारी करने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

दीपावली का त्योहार जिले भर में धूमधाम से मनाया जाता है। शहर के बाजारों में दीपावली से चंद रोज पूर्व ही सड़कों पर विभिन्न प्रकार के स्टालें लगनी शुरू हो जाती है। त्योहार से तीन दिन पूर्व बाजारों में भीड़ इतनी बढ़ जाती है कि दोपहिया वाहन तो क्या पैदल निकलने में भी लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। ऐसे में पुलिस प्रशासन तीन दिन के लिए दोपहिया वाहनों के अलावा अन्य सभी वाहनों की एंट्री बैन कर देता है ताकि कहीं भी जाम की स्थिति न बने तथा लोग विशेषकर महिलाएं व बच्चे आराम से खरीददारी कर सके। बाजारों में रही रौनक

बुधवार को दीपावली का त्योहार होने के कारण बाजारों में खूब रौनक रही लेकिन वाहनों के आवागमन के कारण जाम की स्थिति बनी रहने से लोग परेशान रहे। ऐसे में दुकानदारों व आमजन ने भी पुलिस से वाहनों की नो एंट्री लागू करने की मांग की है। बाहरी क्षेत्र में लगाए नाके

त्योहार के मौके पर शहर में वारदात को अंजाम देकर कोई भी अपराधी भाग न सके इसके लिए पुलिस ने शहर के चारों तरफ के मार्गो पर नाके लगाकर वाहनों की जांच शुरू कर दी है। ये नाके रावलधी टी-प्वाइंट, लोहारु चौक व दिल्ली बाईपास पर लगाए गए है। यहां पर पांच-पांच पुलिसकर्मी हथियारों सहित तैनात रहेंगे। अपराधियों पर काबू पाने के अलावा ये पुलिसकर्मी भारी वाहनों की शहर में एंट्री होने से भी रोकेंगे। मुख्य चौकों पर बनाई मचान

भीड़ में छेड़छाड़, स्ने¨चग, जेबतराशी आदि की वारदातों पर निगाह बनाए रखने के लिए शहर के मुख्य परशुराम चौक, लाला लाजपज राय चौक पर मचान बनाकर यहां पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। इन पुलिस कर्मियों को हथियार के साथ-साथ वायरलेस सेट, दूरबीन भी उपलब्ध करवाई गई है ताकि दूर तक निगाह रखी जा सके तथा वायरलेस से पल-पल की सूचना तुरंत अधिकारियों तक भेजी जा सके। महिला पुलिसकर्मी भी करेंगी गश्त

बाजार में भीड़ का फायदा उठाकर मनचले महिलाओं व युवतियों के साथ अभद्र व्यवहार न कर सके इसके लिए महिला पुलिसकर्मी विशेष रूप से बस स्टैंड से लाला लाजपत राय चौक तक लगातार गश्त करेंगी। इनके पास भी वायरलेस सेट उपलब्ध होगा ताकि किसी भी घटना की जानकारी तुरंत आला अधिकारियों को दी जा सके। तैनात होंगे पुलिसकर्मी : एसएचओ

दादरी सिटी पुलिस स्टेशन के एसएचओ गौरव शर्मा ने बताया कि शहर की व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल और बढ़ा दिया जाएगा। जरूरत पड़ती है तो बाजारों में कार, जीप, ट्रैक्टर आदि वाहनों पर भी नो एंट्री लागू की जाएगी। फिलहाल भारी वाहनों के लिए नो एंट्री लागू की गई है।

chat bot
आपका साथी