आढ़तियों ने की सुरक्षा बढ़ाने की मांग

संवाद सहयोगी बाढड़ा कस्बे की अनाज मंडी में सरसों खरीद के दौरान कुछ किसानों द्वारा बि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 11:27 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 11:27 PM (IST)
आढ़तियों ने की सुरक्षा बढ़ाने की मांग
आढ़तियों ने की सुरक्षा बढ़ाने की मांग

संवाद सहयोगी, बाढड़ा: कस्बे की अनाज मंडी में सरसों खरीद के दौरान कुछ किसानों द्वारा बिना निर्धारित तिथि के सरसों उतारने व आढ़तियों से मारपीट करने पर उतारु होने से परेशान आढ़तियों ने एसडीएम व डीएसपी को पत्र लिख कर सुरक्षा की गुहार लगाई है। एसोसिएशन ने छह बजे बाद केवल उठान करने व बिना स्वीकृति के प्रवेश न करने के लिए मुख्य द्वार पर सुरक्षाकर्मी तैनात करने की मांग की है।

खरीद अधिकारी ने भी मार्केट कमेटी सचिव को पत्र लिख कर इस तरह की खरीद पर अंकुश लगाने व अनाज के रखरखाव की उचित व्यवस्था की मांग करते हुए पत्र जारी किया है। बाढड़ा अनाजमंडी में मौजूदा समय में चल रही सरसों व गेहूं खरीद से जगह की कमी बनी हुई है। आढ़ती निर्धारित गांव के किसानों की सरसों के वाहनों को ही प्रवेश करने दे रहे हैं लेकिन कई गांव के किसान जानबूझ कर अपने वाहनों में सरसों लेकर पहुंच जाते हैं। फिर आढ़तियों द्वारा उतारने से मना करने पर उनसे विवाद पर उतारु हो जाते हैं। इससे आढ़ती व खरीद एजेंसी के लिए मुश्किलें बढ़ गई है। उन्होंने इस मामले पर प्रशासन की मदद लेने का निर्णय लिया है।

मंडी आढ़ती एसोसिएशन अध्यक्ष हनुमान शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को पदाधिकारियों ने मंडी में अनाज भरकर आने-वाले वाहनों की मुख्य द्वार पर ही शिनाख्त कर प्रवेश करने व बिना बुलाए वाले गांवों के किसानों को बैंरग लौटाने की मांग की। उन्होंने केवल गेहूं लाने वाले किसानों का प्रवेश करवाने का निर्णय लिया है। आढ़तियों ने कहा कि मौजूदा समय में मामूली बरसात से गेहूं सरसों में नमी आ गई है जिसको किसान सूखा कर ही लाए और प्रथम चरण के लिए चयनित सूची में वंचित गांवों को आगामी सात दिन में सरसों बिक्री के लिए बुलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी