बरसाती पानी की निकासी के लिए एसडीएम ने किया शहर का निरीक्षण

तोशाम में बरसाती पानी निकासी की व्यवस्था का एसडीएम मनीष कुमार फौगाट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 07:57 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 07:57 PM (IST)
बरसाती पानी की निकासी के लिए एसडीएम ने किया शहर का निरीक्षण
बरसाती पानी की निकासी के लिए एसडीएम ने किया शहर का निरीक्षण

संवाद सहयोगी, तोशाम : तोशाम में बरसाती पानी निकासी की व्यवस्था का एसडीएम मनीष कुमार फौगाट ने ड्रेन का निरीक्षण किया। एसडीएम ने अधिकारियों को कस्बे की पानी निकासी के लिए हर संभव कदम उठाए जाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने सर्वप्रथम जलघर में स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने पानी निकासी के लिए लगी मोटरों का निरीक्षण किया और स्थिति को जाना।

एसडीएम मनीष कुमार फौगाट ने पानी निकासी को आपात स्थिति के लिए रखे गए पंपों, जनरेटर सेटों व पानी निकासी में काम आने वाली बिजली की मोटरों को जायजा लिया। एसडीएम ने बस स्टैंड के पास बने जोहड़ से पानी निकासी का भी जायजा लिया। एसडीएम ने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पानी निकासी के लिए मोटरों की स्थिति के बारे में जाना और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीएम ने बरसात के दौरान बस स्टैंड के सामने दुकानों के पास होने वाले जलभराव को लेकर अधिकारियों को पानी निकासी के पुख्ता प्रबंध किए जाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने पंचायत विभाग के अधिकारियों को साफ-सफाई के उचित प्रबंध किए जाने के भी निर्देश दिए। एसडीएम मरीष कुमार फौगाट ने बारिश के दौरान पानी की निकासी के उचित प्रबंध करने को लेकर अधिकारियों को हिदायत दी ताकि लोगों को जलभराव की समस्या का सामना न करना पड़े।

इस मौके पर बीडीपीओ रविंद्र दलाल, जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता दलबीर दलाल, एसडीओ विक्रम पूनिया, एसडीओ पंचायतीराज हुनमान, जेई सुनील कुमार व प्रदीप कुमार, तोशाम के सरपंच देवराज गोयल सहित विभिन्न विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी