थैले में एक व्यक्ति से मिली यूएसए आर्मी मार्का की तीन पिस्तौल

भिवानी बामणीवाला गांव टी-प्वाइंट पर छापा मारकर सीआइए पुलिस टीम ने गांव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Apr 2019 12:49 AM (IST) Updated:Thu, 04 Apr 2019 12:49 AM (IST)
थैले में एक व्यक्ति से मिली यूएसए आर्मी मार्का की तीन पिस्तौल
थैले में एक व्यक्ति से मिली यूएसए आर्मी मार्का की तीन पिस्तौल

जागरण संवाददाता, भिवानी : बामणीवाला गांव टी-प्वाइंट पर छापा मारकर सीआइए पुलिस टीम ने गांव सूरते जाखल महेंद्रगढ़ निवासी एक व्यक्ति को अवैध हथियारों के साथ काबू किया है। पुलिस को उसके कब्जे से थैले के अंदर रखी तीन अवैध पिस्तौल मिली हैं। जिन पर यूएसए आर्मी अंकित है। पुलिस ने उसके कब्जे से तीन कारतूस भी बरामद किए। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हैं।

सीआइए पुलिस के एसआइ भीमसिंह को जुई में गांव बामणीवाली रोड के टी-प्वाइंट पर खड़े एक व्यक्ति के पास अवैध हथियार होने की सूचना मिली। पुलिस ने टीम ने मंगलवार रात को वहां छापा मारा। पुलिस ने वहां खड़े गांव सूरेती जाखल महेंद्रगढ़ निवासी विजयपाल को हिरासत में लिया। पुलिस ने उसके हाथ से थैला लेकर तलाशी ली उसके अंदर से तीन अवैध पिस्तौल बरामद हुई। तीन कारतूस भी मिले। 32 बोर की पिस्तौल पर यूएसए आर्मी लिखा हुआ था। सदर थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। यह पिस्तौल वह कहां से लाया और किस लिये खरीदी गई थी पुलिस इस पर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।

chat bot
आपका साथी