ढिगावा में हुई 30 एमएम बारिश ने टिड्डी मारो अभियान में डाला खलल

क्षेत्र में रविवार को करीब 30 एमएम बारिश हुई। इससे चार घंटे तक टिड्डी मारो अभियान में बादा आई। रविवार को इंद्र देवता ने किसान के साथ आमजन को भी खुश कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 06:23 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 06:23 AM (IST)
ढिगावा में हुई 30 एमएम बारिश ने टिड्डी मारो अभियान में डाला खलल
ढिगावा में हुई 30 एमएम बारिश ने टिड्डी मारो अभियान में डाला खलल

संवाद सूत्र, ढिगावा मंडी : क्षेत्र में रविवार को करीब 30 एमएम बारिश हुई। इससे चार घंटे तक टिड्डी मारो अभियान में बादा आई। रविवार को इंद्र देवता ने किसान के साथ आमजन को भी खुश कर दिया। आसमान की ओर से बढ़ रहा तापमान बारिश के बाद कम हो गया।

रविवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे। करीब साढ़े सात बजे तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई और करीब चार घंटे दो से तीन दर्जन गांव में तेज बारिश तो कहीं बूंदाबांदी हुई। इससे किसानों के चेहरे खिल उठे। क्षेत्र के कैप्टन रघबीर सिंह, महिपाल अमीरवास, किसान नेता अशोक, महावीर, पूर्व सरपंच रतन सिंह, गांधी बुढेड़ा, बद्री प्रसाद आदि किसानों का कहना है कि अब कपास और बाजरे की फसल की पैदावार मे बढ़ोतरी होगी। तेज बारिश होने के कारण क्षेत्र में फसलों पर आक्रमण कर रहे टिड्डी मारो अभियान में कुछ घंटों के लिए बाधा आई। क्षेत्र में 25 से 30 एमएम बारिश हुई है।

chat bot
आपका साथी