चोरों ने तोड़े सीसीटीवी कैमरे, शोर होने पर भागे

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि पुलिस थानों के समीप भी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Nov 2017 11:49 PM (IST) Updated:Thu, 02 Nov 2017 11:49 PM (IST)
चोरों ने तोड़े सीसीटीवी कैमरे, शोर होने पर भागे
चोरों ने तोड़े सीसीटीवी कैमरे, शोर होने पर भागे

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि पुलिस थानों के समीप भी अपने मंसूबों को अंजाम देने से नहीं कतराते। ऐसा ही एक वाकया शहर पुलिस थाने के समीप एमसी काम्पलेक्स में हुआ है। यहां चोरों ने चोरी की वारदात करने के लिए सीसीटीवी कैमरों को तोड़ डाला। लेकिन यहां रह रहे लोगों की नींद खुलने की आहट सुनकर वे भाग निकले। ऐसे में एक बड़ी चोरी की घटना होने से बच गई। यहां दुकानदारों ने दुकान नंबर 10, 12 व 13 के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ डाले। पड़ोसियों के उठने की आहट से चोर चोरी करने में नाकामयाब रहे। मार्केट के दुकानदारों ने इस संबंध में पुलिस को आज ज्ञापन सौंपा और जांच-पड़ताल कर कैमरे तोड़ने वाले चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। दुकानदारों ने बताया कि इससे पहले भी मार्केट में कई बार चोरी की घटना सामने आ चुकी है। दुकानदारों ने इस घटना की कड़ी ¨नदा की तथा पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की मांग की है। इस अवसर पर मार्केट के दुकानदार श्याम लाल, मनोज ¨बदल, बबीत अग्रवाल, केशव, जगन्नाथ धनेटिया, अश्वनी, यगानन्द गौड़, नरेश दुआ, कमल तनेजा, नरेश कंसल, घनश्याम अरोड़ा, मोहित तनेजा, भूनेश, राधे, मोती लाल, सचिन सीए, अतुल गौतम, राजेश, अभिनव आर्य, कृष्ण गोयल, साहिल इत्यादि ने शहर थाना प्रभारी को शिकायत पत्र दिया।

chat bot
आपका साथी