नवनिर्मित शिव मंदिर व विन्धेश्वरी माता मंदिर में मूर्ति स्थापना पर बलियाली में हुई परिक्रमा

संवाद सहयोगी बवानी खेड़ा गांव बलियाली में नवनिर्मित शिव मन्दिर व विन्धेश्वरी माता के मन्दिर में

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 05:07 AM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2020 05:07 AM (IST)
नवनिर्मित शिव मंदिर व विन्धेश्वरी माता मंदिर में मूर्ति स्थापना पर बलियाली में हुई परिक्रमा
नवनिर्मित शिव मंदिर व विन्धेश्वरी माता मंदिर में मूर्ति स्थापना पर बलियाली में हुई परिक्रमा

संवाद सहयोगी, बवानी खेड़ा : गांव बलियाली में नवनिर्मित शिव मन्दिर व विन्धेश्वरी माता के मन्दिर में मूर्ति स्थापना से पहले गांव में शिव परिवार, माता विन्धेश्वरी सहित हनुमान जी की परिक्रमा करवाई गई। जहां गांव की महिलाओं सहित गांव की बेटियों ने 11 क्लशों सहित यात्रा निकाली। शुक्रवार को गांव बलियाली के चुघ महौल्ले में शिव मंदिर का निर्माण करवाया गया। जहां चुघ महौल्ले में बने शिव मन्दिर में जमैलपुर महौल्ले में बने विन्धेश्वरी मन्दिर व चुघ महौल्ले में बने मन्दिर में मूर्ति स्थापना के लिए पंडित श्रवण कुमार, मधुरा प्रसाद तिवारी ने विधिविधान पूजा करवाई। जिसके बाद शुक्रवार शाम को गांव में शिव परिवार, माता विन्धेश्वारी सहित हनुमान जी परिक्रमा की गई। इस मौके पर कशमीरी चुघ, राजेन्द्र चुघ, नरेश कुमारी, नीरू रानी, संजना खुराना, संजना चुघ, अजंली रानी, प्रिस चुघ, साक्षी सरदाना, आशा रानी, विराज गाबा, धु्रव खुराना, कनिषा रानी सहित श्रद्धालुगण उपस्थित थे। फोटो कैप्शन ::: भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी