57.39 फीसद रहा दसवीं का परीक्षा परिणाम

भिवानी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का दसवीं (शैक्षिक) का परीक्षा परिणाम

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 May 2019 04:00 AM (IST) Updated:Sat, 18 May 2019 04:00 AM (IST)
57.39 फीसद रहा दसवीं का परीक्षा परिणाम
57.39 फीसद रहा दसवीं का परीक्षा परिणाम

जागरण संवाददाता, भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का दसवीं (शैक्षिक) का परीक्षा परिणाम 57.39 फीसद रहा है। स्वयंपाठी (प्राइवेट) परीक्षार्थियों का परिणाम 69.80 फीसद रहा है। इस परीक्षा में 62.17 प्रतिशत लड़कियों की तुलना में 53.43 प्रतिशत ही लड़के सफलता प्राप्त कर सके हैं। लड़कों की तुलना में 8.74 फीसद ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं। शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह और बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को बोर्ड मुख्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी अपने परीक्षा परिणाम 17 मई को सायं 4 बजे बोर्ड की वेबसाइट www.ढ्डह्यद्गद्ध.श्रह्मद्द.द्बठ्ठ एवं www.द्बठ्ठस्त्रद्बड्डह्मद्गह्यह्वद्यह्लह्य.ष्श्रद्व पर देख सकते हैं तथा यह परिणाम बोर्ड द्वारा तैयार करवाई गई मोबाइल एप पर भी देखा जा सकता है। इस मोबाइल एप को गूगल प्ले स्टोर में जाने के बाद “श्वस्त्रह्वष्ड्डह्लद्बश्रठ्ठ क्चश्रड्डह्मस्त्र क्चद्धद्ब2ड्डठ्ठद्ब ॥ड्डह्म4ड्डठ्ठड्ड'' सर्च करते हुए डाउनलोड किया जा सकता है।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इस परीक्षा में प्रथम स्थान पर हिमांशु, न्यूटन हाई स्कूल झज्जर, कुमारी संजू आशादीप आदर्श हाई स्कूल करहंस (पानीपत), ईशा देवी, शिव शिक्षा निकेतन वमावि सांघन (कैथल) और शालिनी, महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल, नरवाना (जींद) ने 497 अंक अर्जित करके प्राप्त किया है। द्वितीय स्थान - निधि, कैप्टन आरसी वमावि शिव नगर, हिसार, रितिका रावमावि गाजूवाला (फतेहाबाद), तन्नू, आशादीप आदर्श हाई स्कूल, करहंस (पानीपत) और दिव्या सरस्वती हाई स्कूल ऐलनाबाद (सिरसा) ने 496 अंक अर्जित करके हासिल किया है। उन्होंने आगे बताया कि तृतीय स्थान - एकता, सूरजभान मेमोरियल हाई स्कूल, काकरोड़ (जींद), मुस्कान, एसएस जैन कवमावि, सिरसा, साहिल भारद्वाज, नेशनल वमावि किशनपुरा (पानीपत), छाया ज्ञान सरोवर विद्या मंदिर हाई स्कूल जींद, अंशू एवरेस्ट हाई स्कूल, बराड़ बुआना (जींद), पूजा देवी, आर्य वमावि हैबितपुर (हिसार), शुभांशु कुमार ओझा, सरस्वती वमावि असावरपुर (सोनीपत) एवं निधि, आर्यन सेंट सोफिया हाई स्कूल, भट्टू कलां (फतेहाबाद) ने 495 अंक अर्जित करके पाया है।

17 हजार 196 की आई कंपार्टमेंट

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि दसवीं की परीक्षा में 3,64,967 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे। इनमें से 2,09,445 पास हुए और 17,196 परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट आई है। 1,38,326 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे। इस परीक्षा में 1,99,732 छात्र बैठे थे। इनमें 1,06,717 पास हुए तथा 1,65,235 प्रविष्ट छात्राओं में से 1,02,728 पास हुई। सरकारी स्कूलों से आगे रहे निजी स्कूल

इस परीक्षा में राजकीय विद्यालयों की पास प्रतिशतता 52.71 रही तथा प्राइवेट विद्यालयों की पास प्रतिशतता 62.33 रही है।

ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों ने दी शहरियों को मात

इस परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 58.59 रही है। शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों की पास प्रतिशतता 54.19 रही है। स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का परिणाम 69.80 फीसद रहा है। इस परीक्षा में 10,328 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए। इनमें से 7,209 पास हुए। इसके अतिरिक्त 2,383 परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट आई है तथा 523 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे हैं। 20 मई से डाउनलोड होगा रिजल्ट

बोर्ड सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि यह परिणाम 20 मई को शाम 4 बजे से संबंधित विद्यालयों/संस्थाओं द्वारा बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर यूजर आइडी व पासवर्ड से लॉगिन कर डाउनलोड भी किया जा सकेगा। कोई विद्यालय अगर समय पर परिणाम प्राप्त नहीं करता है तो इसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा। स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के साथ-साथ विद्यालयी परीक्षार्थियों का परिणाम अनुक्रमांक के आधार पर लिया जा सकता है।

20 दिन में करें पुन: जांच के लिए आवेदन

राजीव प्रसाद ने बताया कि जो परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की पुन: जांच कराना चाहते हैं तो वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए निर्धारित शुल्क देकर परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन के अंदर आवेदन किया जा सकता है। आगामी पूरक परीक्षा जुलाई-2019 के लिए स्वयंपाठी छात्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 700 रुपये सामान्य शुल्क के साथ पंजीकरण की अंतिम तिथि 25 मई 2019 से 13 जून 2019 निर्धारित की गई है। इसके बाद 18 जून तक 10 रुपये विलंब शुल्क देकर पंजीकरण कराया जा सकेगा। 300 रुपये विलम्ब शुल्क देकर 23 जून कर तथा 1000 रुपये विलंब शुल्क देकर 28 जून तक पंजीकरण कराया जा सकता है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी