दैनिक जागरण ने विश्व मधुमेह दिवस पर लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर

जागरण संवाददाता, भिवानी : दैनिक जागरण एवं आस्था अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को स्थान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 06:45 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 06:45 PM (IST)
दैनिक जागरण ने विश्व मधुमेह दिवस पर लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर
दैनिक जागरण ने विश्व मधुमेह दिवस पर लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर

जागरण संवाददाता, भिवानी : दैनिक जागरण एवं आस्था अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को स्थानीय चौ. सुरेन्द्र ¨सह मेमोरियल पार्क में विश्व मधुमेह दिवस पर नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में करीब 100 से अधिक लोगों ने शुगर जांच करवाई।

शिविर सुबह 6 बजे से लेकर 8 बजे तक आयोजित किया गया। आस्था अस्पताल के संचालक डा. लवकेश रोहिल्ला अपने टीम के साथ सुबह चौ. सुरेन्द्र ¨सह मेमोरियल पार्क में पहुंचे। इस दौरान पार्क में घूमने आए अधिकांश लोगों ने अपने रक्त की जांच करवाई। इस दौरान पवन बुवानीवाला, रमेश शर्मा, चंद्रपाल ¨सह, पुष्पा देवी, महिपाल ¨सह, कंवर पाल, दिनेश गर्ग, सूरजभान, सूरज प्रकाश मेहता, नरेश कुमार, राजकुमार सहित करीब एक सौ से अधिक लोगों ने मधुमेह जांच करवाई। डा. रोहिल्ला ने सभी की जांच के साथ-साथ उपचार भी बताया। अधिकांश मरीजों को सलाह दी गई कि वे सुबह सैर जरूर करें, ताकि शुगर को नियंत्रित किया जा सके। उन्होंने सलाह दी कि मीठे का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल न करें और समय पर भोजन करें। दिनचर्या व खान-पान पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि इस बार का थीम मधुमेह और परिवार है। ऐसे में हमें अपने साथ-साथ अपने परिवार के सदस्यों की सेहत का ध्यान रखने की जरूरत है। समय समय पर अपने मां-बाप व परिवार के दूसरे सदस्यों की भी जांच करवाते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि मधुमेह जानलेवा बीमारी नहीं है और इससे घबराने की जरूरत नहीं है। हां बहुत ज्यादा शुगर होने पर यह खतरनाक साबित हो सकती है। इस अवसर पर खजान ¨सह, ललित अग्रवाल, शमशेर ¨सह सहित दैनिक जागरण की पूरी टीम मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी