9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी करेंगे कला उत्सव में भागेदारी

जागरण संवाददाता भिवानी कोरोना काल में घर रहकर पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को किस प्र

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 04:16 AM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 04:16 AM (IST)
9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी करेंगे कला उत्सव में भागेदारी
9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी करेंगे कला उत्सव में भागेदारी

जागरण संवाददाता, भिवानी: कोरोना काल में घर रहकर पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को किस प्रकार से एक्टीविटीज में शामिल किया जा सके इसके लिए एससीईआरटी की तरफ से ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सभी जिलों के समग्र शिक्षा आफिस को पत्र लिखकर सभी स्कूलों के कक्षा 9वीं से 12 वीं तक के बच्चों के लिए केलेस्टर और ब्लॉक लेवल कला उत्सव का आयोजन करने के लिए कहा है। यह प्रतियोगिता दो से तीन नवंबर तक कलेस्टर लेवल व 10 से 11 नवम्बर तक ब्लॉक लेवल पर आयोजित करवाई जाएगी। इसमें मुख्य रूप से संगीत, नृत्य और विजुअल आर्ट कंपटीशन का आयोजन होगा। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को घर बैठे विद्यार्थियों का मानसिक तौर पर कोरोना के प्रभाव को दूर करने के लिए किया जा रहा है। इसके साथ ही शिक्षकों को यह भी कहा गया है कि विद्यार्थियों को ऑफलाइन आयोजन के बाद आन लाईन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित करना होगा। इसके बाद भी ब्लॉक लेवल पर इसका आयोजन होगा और इसमें म्यूजिकल वाकल, म्यूजिकल वाकल फॉक, (हरियाणा तेलगांना) म्यूजिकल इंस्ट्रयूमेंट, नृत्य, नृत्य फॉक (हरियाणा तेलगांना) विजुवल आर्टस, इंडिजिनस टॉय एंड गेम्स प्रतियोगिता होंगी।

chat bot
आपका साथी