केंद्र सरकार की पोल खोलेगी दो दिवसीय हड़ताल

सीआइटीयू जिला कमेटी भिवानी ने केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jan 2019 01:55 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jan 2019 01:55 PM (IST)
केंद्र सरकार की पोल खोलेगी दो दिवसीय हड़ताल
केंद्र सरकार की पोल खोलेगी दो दिवसीय हड़ताल

जागरण संवाददाता, भिवानी : सीआइटीयू जिला कमेटी भिवानी ने केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर 8-9 जनवरी की देशव्यापी हड़ताल की तैयारियां तेज कर दी हैं। मंगलवार से भिवानी में सीटू जिला सचिव अनिल कुमार के नेतृत्व में भिवानी ब्लाक व सीटू जिला कोषाध्यक्ष राममेहर ¨सह के नेतृत्व में बवानी खेड़ा ब्लाक के गावों में जत्था अभियान की शुरुआत करते हुए तिगड़ाना, घुसकानी, मिताथल, बड़ेसरा, चांग, सैय, कंलिगा, जाटू लुहारी, पुर, सिवाड़ा, कूंगड, अलखपुरा, सुई, बलियाली, जमालपुर, पपोसा, सीपर, रोहनात, रतेरा, नोरंगाबाद, बामला, कालुवास, नाथूवास, आदि गावों में नुक्कड़ बैठकें की गई। इन जत्था अभियान में धर्मबीर बामला, राजकुमार तिगड़ाना, नफे ¨सह, महाबीर चांग, अशोक सिवाडा, संजय बलियाली, रामभज रतेरा, सरजीत सुई, सोमनाथ बलियाली आदि भी शामिल थे।

बैठकों में सीटू नेताओं ने कहा की वर्तमान भाजपा की सरकार अपने चुनावी वायदों से पीछे मुकर रही हैं। भाजपा सरकार में ट्रेड यूनियन अधिकारों में कटौती कर मालिकों के पक्ष में कानून बनाए जा रहे है। सावृजनिक वितरण प्रणाली को बर्बाद किया जा रहा हैं। जनता की गाढ़ी कमाई से खडें किए गए तमाम सावृजनिक क्षेत्र को बेचा जा रहा हैं हरियाणा में रोडवेज का निजिकरण इसका प्रमुख उदाहरण है। भाजपा सरकार 45 वें श्रम सम्मेलन की सिफारिस को लागू नही कर रही हैं जिसके मुताबिक परियोजना कर्मियों, ग्रामीण चौकीदार, सफाई कर्मीयों समेत तमाम् कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने व तब तक 18000 रुपये न्यूनतम वेतन लागू करने को कहा गया हैं। जनता के लिए लागू तमाम कल्याणकारी योजनाओं को खत्म करने की साजिस रची जा रही हैं। निर्माण मजदूरों के लिए बने श्रम कल्याण बोर्ड को ऑनलाईन के बहाने से बोर्ड को ही खत्म करने की साजिस रची जा रही है।

chat bot
आपका साथी