दो गुटों में चलीं लाठियां, दो गंभीर

जागरण संवाददाता भिवानी गांव कायला में दो गुटों के बीच सोमवार को घमासान हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 04:35 AM (IST) Updated:Wed, 16 Sep 2020 05:13 AM (IST)
दो गुटों में चलीं लाठियां, दो गंभीर
दो गुटों में चलीं लाठियां, दो गंभीर

जागरण संवाददाता, भिवानी: गांव कायला में दो गुटों के बीच सोमवार को घमासान हो गया। दोनों गुटों में बरसे लाठी-डंडों मेंदो व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों के बयान पर दोनों गुटों पर केस दर्ज कर लिया।

गांव कायला निवासी एक पक्ष के घायल सुभाषचंद्र ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह खेती-बाड़ी का काम करता हू। रविवार रात करीब साढ़े सात बजे वह अपने भाई सत्यनारायण के मकान के आगे चबूतरे पर बैठा था। इसी दौरान वहां पर राजेश और जयप्रकाश आए। उसके साथ गालीगलौज करने लगे। इसी दौरान भाई गंगाधर आ गया और उसने बीच बचाव कर घर भेज दिया। सोमवार सुबह वह अपने प्लाट में भैंस का दूध निकालकर आ रहा था तो उसी समय राजेश, बिंटु, कृष्णा, हरिओम, जयप्रकाश, ललिता, कोकन, संतोष ने अपने हाथों में लिए हुए लाठी-डंडे और सरियों से मारपीट शुरू कर दी। दूसरे गुट के हरिओम ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह प्राइवेट नौकरी करता है। सोमवार सुबह करीब आठ बजे वह बाइक पर सवार होकर खरक तेल मिल में जा रहा था। इसी दौरान सत्य, सुंदर, मीनू, शशी, हरिओम, गंगाधर, राकेश, हनुमान, शंकर ने उसे लाठी, सरिया और डंडों से पीटना शुरू कर दिया। हमलावरों ने जाते वक्त जान से मारने की धमकी भी दी। दोनों पक्षों के घायल व्यक्तियों को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में दाखिल कराया है।

chat bot
आपका साथी