राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ: आज से भीम स्टेडियम में चलेंगे पंच और कबड्डी खिलाड़ी दिखाएंगे दम

जागरण संवाददाता, भिवानी : मिनी क्यूबा भिवानी के भीम स्टेडियम में राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में 1

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 06:20 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 06:20 PM (IST)
राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ: आज से भीम स्टेडियम में चलेंगे पंच और कबड्डी खिलाड़ी दिखाएंगे दम
राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ: आज से भीम स्टेडियम में चलेंगे पंच और कबड्डी खिलाड़ी दिखाएंगे दम

जागरण संवाददाता, भिवानी : मिनी क्यूबा भिवानी के भीम स्टेडियम में राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में 13 नवंबर से मुक्केबाजों के मुक्के और कबड्डी खिलाड़ियों की रेड और कै¨चग का दम देखने को मिलेगा।

15 नवंबर तक चलने वाले इस खेल महाकुंभ में 968 खिलाड़ी भाग लेंगे। सोमवार देर सायं तक ये खिलाड़ी भिवानी पहुंचने शुरू हो गए थे। खेल विभाग ने इन खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था की है। पुरुष खिलाड़ियों को वैश्य महाविद्यालय और महिला खिलाड़ियों के लिए राजपूत धर्मशाला और सीताराम शास्त्री स्कूल में ठहराया गया है। महाकुंभ का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि सांसद धर्मबीर ¨सह करेंगे।

खेल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मिनी क्यूबा भिवानी में कबड्डी और मुक्केबाजी के खेल हो रहे हैं। इसी प्रकार प्रदेश भर में हर जिले में दो दो खेल करवाए जा रहे हैं। गुरुग्राम में तीन खेल होंगे। खेल महाकुंभ में ये रहेंगे खिलाड़ी

तीन दिन चलने वाले खेल महाकुंभ में भाग लेने वाले कुल खिलाड़ी 968

बॉ¨क्सग में भाग लेने वाले पुरुष मुक्केबाज 220

बॉ¨क्सग में भाग लेने वाली महिला मुक्केबाज 220

कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले पुरुष खिलाड़ी 264

कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली महिला खिलाड़ी 264 बॉ¨क्सग में लड़कों और लड़कियों के वर्ग में ये रहेंगे वजन पुरुष वर्ग मुक्केबाजी के वजन इस प्रकार रहेंगे: 46 से 49, 52, 56, 60, 64, 69, 75, 81, 91, और 91 प्लस। महिला मुक्केबाजी में ये रहेंगे भार वर्ग : 45 से 48, 51, 54, 57, 60, 64, 69, 75, 81, 81 प्लस मुख्य अतिथि सांसद धर्मबीर ¨सह सुबह 11 बजे करेंगे महाकुंभ का शुभारंभ जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी जेजी बनर्जी ने बताया कि 13 से 15 नवंबर तक चलने वाले इस खेल महाकुंभ का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि सांसद धर्मबीर ¨सह भीम स्टेडियम में सुबह 11 बजे करेंगे। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों के ठहरने का प्रबंध खेल विभाग ने किया है। मिनी क्यूबा में तीन दिन चलने वाले इस खेल महाकुंभ में रोचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।

chat bot
आपका साथी