ट्रेन में लूटपाट की घटनाओं को रोकने के लिए जीआरपी ने यात्रियों को किया जागरूक

जागरण संवाददाता, भिवानी : ट्रेनों में यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर लूटपाट जैसी घटनाओ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 07:47 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 07:47 PM (IST)
ट्रेन में लूटपाट की घटनाओं को रोकने के लिए जीआरपी ने यात्रियों को किया जागरूक
ट्रेन में लूटपाट की घटनाओं को रोकने के लिए जीआरपी ने यात्रियों को किया जागरूक

जागरण संवाददाता, भिवानी : ट्रेनों में यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर लूटपाट जैसी घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सोमवार को भिवानी जीआरपी चौकी के इंचार्ज सुशील कुमार के नेतृत्व में यात्री जागरुकता अभियान चलाया गया। यात्रियों को सजग करने के लिए जहर खुरानी की घटना पर तैयार की गई टेलीफिल्म स्क्रीन पर दिखाई गई।

एएसआइ सुशील कुमार यात्रियों को सुरक्षा के प्रति जागरूकता करते हुए कहा कि किसी भी अंजान यात्री से कोई भी खाने-पीने का सामान लेकर उसका सेवन ना करें। लावारिस सामान जिसके अन्दर विस्फोटक या नशीला पदार्थ हो सकता है। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के नजर आने पर इसकी सूचना तुरन्त प्रभाव से पुलिस को दे। यात्रियों को जागरुक करने के उद्देश्य से जनजाग्रती अभियान के तहत एएसआइ रमेश चन्द्र द्वारा फिल्म के जरिये यात्रियों को जागरूक किया गया। इसके अलावा आपराधिक गिरोह द्वारा छोटी-छोटी बच्चियों को उठा कर ले जाने व वेश्यावृत्ति करवाने के लिए बेचने, महिलाओं से छेड़छाड़ जैसी वारदातों को रोकने के लिए सचेत किया गया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की परेशानी होने पर यात्री टोल फ्री नंबर 1512 जानकारी दे गई। इस अवसर चौकी इंचार्ज सुशील कुमार, एएसआइ धर्मबीर ¨सह, महिला कांस्टेबल बबली आदि उपस्थित रही।

chat bot
आपका साथी