एसडीएम ने सरकारी कर्मचारियों को कोविड 19 से बचाव की दिलाई शपथ

बाढड़ा एसडीएम की अगुवाई में एसडीएम व खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Oct 2020 08:04 AM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 08:04 AM (IST)
एसडीएम ने सरकारी कर्मचारियों को कोविड 19 से बचाव की दिलाई शपथ
एसडीएम ने सरकारी कर्मचारियों को कोविड 19 से बचाव की दिलाई शपथ

संवाद सहयोगी, बाढड़ा : बाढड़ा एसडीएम की अगुवाई में एसडीएम व खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में कोरोना को रोकने की शपथ दिलवाई गई। बाढड़ा उपमंडल अधिकारी व बीडीपीओ कार्यालय में एसडीएम शंभू राठी व खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी युद्धवीर सिंह ने कहा कि कर्मचारियों, ग्राम पंचायतों व सामाजिक संगठनों के सहयोग से कोरोना से बचाव के लिए वातावरण तैयार करने में अग्रणी रहे हैं। कोरोना से बचाव के लिए प्रत्येक कर्मचारी पहले अपने मुंह पर मास्क लगाकर, कार्यालय व घर को सैनिटाइज करने के अलावा दो गज की दूरी की पालना करें तथा और लोगों को भी जागरूक करें। कोरोना से बचाव के लिए प्रथम कार्य स्वास्थ्य विभाग के नियमों की पालना करना है। कर्मचारी सार्वजनिक स्थान पर किसी तरह की भीड़ न बनने दें तथा आमजन को सचेत करें कि उनकी मामूली लापरवाही इस बीमारी को बढ़ावा दे सकती है। इस अवसर पर अधीक्षक आनंदस्वरुप, सुभाष सांगवान, सत्येंद्र अहलावत, सुनील कुमार, देवेंद्र सिंह, ग्राम सचिव संदीप, सुनीता, मुनेश देवी, राजेन्द्र, हरीश, मोंटी शर्मा भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी