संत रविदास ने अपनी शिक्षाओं से समाज को किया जागरूक

संत रविदास समाज कल्याण सभा द्वारा मंगलवार को बावड़ी गेट पर संत शि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 08:29 AM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 08:29 AM (IST)
संत रविदास ने अपनी शिक्षाओं से समाज को किया जागरूक
संत रविदास ने अपनी शिक्षाओं से समाज को किया जागरूक

जागरण संवाददाता, भिवानी : संत रविदास समाज कल्याण सभा द्वारा मंगलवार को बावड़ी गेट पर संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर में जयंती समारोह आयोजित हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि आइआरएस के ज्वाइंट कमिश्नर राजेश कुमार ने कहा कि हमें खुद को बदलना होगा। हमारा संघर्ष किसी और से नहीं खुद से है। संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज ने समाज में समानता लाने के लिए अपने शिक्षाओं से समाज को जागरूक किया। उनकी शिक्षाएं जीवन में उतारने की जरूरत है। आपसी अंतरविरोधों से दूर रहते हुए समाज से अशिक्षा को जड़मूल से समाप्त करना होगा। इस दौरान विधायक घनश्याम सर्राफ ने गुरु रविदास जयंती पर बधाई दी और उनके बताए सिद्धांतों पर चलने का आह्वान किया।

भाजपा युवा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रेखा टंडन ने कहा कि गुरु संत रविदास की शिक्षाएं आज भी समाज में प्रासंगिक हैं। कार्यक्रम संयोजक भाजपा जिला अध्यक्ष नंदराम धानिया ने कहा कि संत रविदास ने समाज में समानता लाने के लिए जीवन पर्यंत काम किया। समाज उत्थान में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा जो हमेशा याद किए जाएंगे। आयोजक श्रीगुरु रविदास समाज कल्याण सभा के अध्यक्ष एडवोकेट रोशनलाल व अतिथियों ने मेहमानों का स्वागत और प्रतिभाओं का सम्मान किया। संत रविदास के जीवन और वीर सैनिकों की झांकियां रही आकर्षण बावड़ी गेट स्थित संत रविदास मंदिर से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होकर निकली शोभा यात्रा में आकर्षक झांकियां निकाली गई। इनमें संत शिरोमणि गुरु रविदास, वीर जवानों के जीवन पर आधारित झांकियां आकर्षण बनी रही। छोटे बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत झांकियां, गीत आदि से शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। मंदिर में हुआ लंगर का आयोजन मंदिर में गुरु संत रविदास जयंती समारोह के अवसर पर लंगर का आयोजन किया गया। इसमें हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर महिलाओं और बच्चों की अहम भागेदारी रही। समारोह में ये रहे मौजूद जयंती समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डा. रुपेंद्र रंगा, शमशेर ¨सह आइटीओ, सतबीर रंगा, नगरपरिषद चेयरमैन रण¨सह यादव, पार्षद हर्षदीप, महेंद्र ¨सह, एसएस चहलिया, भानी सहाय बागोतिया, ओमप्रकाश नरवाल, राजेश चौधरी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी