भिवानी की साक्षी चौधरी ने थाइलैंड की खिलाड़ी को हराया

जागरण संवाददाता भिवानी अम्मान (जॉर्डन) में भिवानी के धनाना गांव की बेटी साक्षी चौधरी ने बुधव

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Mar 2020 06:43 PM (IST) Updated:Thu, 05 Mar 2020 06:13 AM (IST)
भिवानी की साक्षी चौधरी ने थाइलैंड की खिलाड़ी को हराया
भिवानी की साक्षी चौधरी ने थाइलैंड की खिलाड़ी को हराया

जागरण संवाददाता, भिवानी : अम्मान (जॉर्डन) में भिवानी के धनाना गांव की बेटी साक्षी चौधरी ने बुधवार को

थाईलैंड की व‌र्ल्ड की चौथे नंबर की खिलाड़ी को हराकर सनसनी फैला दी है। साक्षी चौधरी ने एशिया/ओसनिया ओलंपिक क्वालीफायर के महिला वर्ग में भारत को विजयी शुरुआत दिलाई है। साक्षी ने 57 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले में थाईलैंड की निलावाने टेखेशुफ को 4-1 से हरा क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। साक्षी का मुकाबला अगले दौर में दक्षिण कोरिया की एईईम से होगा, जिन्होंने नेपाल की मिनू गुरंग को हरा क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। साक्षी और निलावाने ने पहले राउंड में बराबरी से शुरुआत की। साक्षी ने अपने बेहतरीन फुटवर्क से थाईलैंड की मुक्केबाज को दूर ही रखा। पहले राउंड में तो साक्षी हावी रहीं, लेकिन दूसरे हाफ में थाईलैंड की मुक्केबाज ने एकतरफा वापसी की। दूसरे हाफ में थाईलैंड की मुक्केबाज आक्रामक शुरुआत की और पास जाकर साक्षी को सीधे पंचों के साथ दाएं और बाएं जैब का इस्तेमाल करते हुए साक्षी को परेशान कर दिया। निलावने ने लगातार यही किया और साक्षी इस राउंड में उनके पंचों का जवाब नहीं दे पाईं। इस राउंड में साक्षी के पास थाईलैंड की मुक्केबाज का कोई जवाब नहीं था। तीसरे राउंड में साक्षी वापसी करने में सफल रहीं और इसी कारण मैच उनके कब्जे में रहा। साक्षी के दादा सतपाल सिंह ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि पोती पर गर्व है और देश की सबसे कम उमर की यह खिलाड़ी ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने का जज्बा रखती है।

chat bot
आपका साथी