पांच नाके लगाकर रूट किए डाईवर्ट, 600 जवान करेंगे सुरक्षा

जागरण संवाददाता, भिवानी : मुख्यमंत्री मनोहरलाल शनिवार सुबह 10 बजे भीम स्टेडियम में हो र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Jan 2019 05:45 AM (IST) Updated:Sat, 26 Jan 2019 05:45 AM (IST)
पांच नाके लगाकर रूट किए डाईवर्ट, 600 जवान करेंगे सुरक्षा
पांच नाके लगाकर रूट किए डाईवर्ट, 600 जवान करेंगे सुरक्षा

जागरण संवाददाता, भिवानी : मुख्यमंत्री मनोहरलाल शनिवार सुबह 10 बजे भीम स्टेडियम में हो रहे गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण करेंगे। इससे पहले वह नेहरू पार्क स्थित शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को नमन करेंगे। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद प्रबंध किए हैं। बाहर से आने वाले भारी वाहनों के पांच नाके लगाकर रूट डाइवर्ट किए गए हैं। समारोह में जाने के लिए आम लोगों के लिए अलग से द्वार बनाया गया है। पुलिस की 6 कंपनियों के 600 जवान चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे। उपायुक्त अंशज ¨सह और पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया पल-पल की अपडेट लेते रहेंगे। ये नाके लगा और रूट डाइवर्ट कर बनाई व्यवस्था पुलिस के अनुसार भारी वाहनों आदि का शहर में प्रवेश रोकने के लिए पांच जगह नाके लगाए गए हैं। इनमें हांसी रोड जेल बाईपास, हुडा चौक, रोहतक रोड मिनी बाईपास नया बस अड्डा, लोहारू रोड चौ. देवीलाल चौक और तोशाम बाईपास तोशाम रोड पर नाके लगाए गए हैं। इन नाकों की सहायता से यातायात कंट्रोल किया जाएगा। भीम स्टेडियम में तीन गेट बने, दो आमजन के लिए गणतंत्र दिवस समारोह में सुरक्षा व्यवस्था की कमान पुलिस के छह कंपनियों के 600 जवानों के हाथ रहेगी। इसके अलावा डीएसपी 6 ओर एसएचओ 14 निगरानी रखेंगे। सबसे अहम भीम स्टेडियम ओर नेहरू पार्क पर सुरक्षा का फोकस रहेगा। भीम स्टेडियम में प्रवेश के लिए तीन गेट बनाए गए हैं। इनमें एक वीआइपी ओर दो आम लोगों के लिए होंगे। गेटों की सुरक्षा की बात करें तो वीआइपी गेट पर तोशाम के एसएचओ जय¨सह रहेंगे। आम लोगों के लिए बने एक गेट पर इकॉनोमिक सेल के इंचार्ज राजबीर ¨सह और दूसरे पर एएसआई नरेंद्र तैनात रहेंगे। रेस्ट हाउस में डीएसपी विरेंद्र ¨सह तैनात रहेंगे। नेहारू पार्क मे सिवानी के डीएसपी संजय कुमार सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। प्रवेश द्वार इस प्रकार रहेंगे गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वालों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसलिए तीन गेट इस प्रकार रहेंगे। रामबाग के सामने खेल परिसर रोड और सेक्टर रोड स्वि¨मग पूल के पास से आम लोगों के लिए गेट बनाए गए हैं। इनके अलावा एक गेट मुख्यमंत्री के लिए रहेगा। मुख्यमंत्री मनोहरलाल का यह रहेगा कार्यक्रम मुख्यमंत्री भीम स्टेडियम में पहुंचेंगे 9:58 बजे

ध्वजारोहण और राष्ट्रीय धुन 10:00 बजे

मुख्यमंत्री द्वारा परेड का निरीक्षण 10:05 बजे

मुख्यमंत्री का संबोधन 10:10 बजे

स्वतंत्रता सेनानी का सम्मान 10:25 बजे

मार्च पास्ट 10:45 बजे

झांकियां 11:00 बजे

डेयर डेविल कमांडो शो 11:20 बजे

घुड़ सवारी शो 11:30 बजे

पीटी शो 11:35 बजे

सांस्कृतिक कार्यक्रम 11:50 बजे

पारितोषिक वितरण 12:30 बजे

राष्ट्रगान 12:45 बजे

chat bot
आपका साथी