खो-खो अंडर-19 में रवि की टीम ने फाइनल मुकाबला जीता

संवाद सहयोगी, तोशाम : शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर आदर्श वरिष्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 01:38 AM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 01:38 AM (IST)
खो-खो अंडर-19 में रवि की टीम ने फाइनल मुकाबला जीता
खो-खो अंडर-19 में रवि की टीम ने फाइनल मुकाबला जीता

संवाद सहयोगी, तोशाम : शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैरू में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। लड़कों व लड़कियों के अलग-अलग वर्ग में खो-खो व कबड्डी के मुकाबले करवाए गए। लड़कों के कबड्डी अंडर-19 में मनीष की टीम ने और खो-खो अंडर-19 रवि की टीम ने फाइनल मुकाबले जीते। अंडर-14 में लड़कियों के खो-खो मुकाबले में सीमा की टीम विजेता रही। कुश्ती के 90 भार वर्ग में प्रवेश और 40 भार वर्ग में रवि ने बाजी मारी। प्रतियोगिता में रेफरी के तौर पर कोच अजीत ¨सह और ईश्वर बुडानिया ने भूमिका निभाई। खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर संस्था प्रबंधक एवं प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला महासचिव रामकुमार बंगालिया ने उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सत्य नारायण पालीवाल, उपप्राचार्य रामफल ¨सह, अजय कुमार, करतार ¨सह, सन्दीप जुई, भानाराम आदि मौजूद थे।

कैप्सन-3 आदर्श वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय कैरू में कबड्डी खेलते खिलाड़ी।

chat bot
आपका साथी