पीने के पानी की राशनिग शुरू टैंक हुए खाली, 25 को नहर में आएगा पानी

जागरण संवाददाता भिवानी वाटर टैंकों में पानी कम हो गया है। इसके चलते जन स्वास्थ्य विभाग न

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Feb 2020 08:11 PM (IST) Updated:Sun, 16 Feb 2020 06:21 AM (IST)
पीने के पानी की राशनिग शुरू टैंक हुए खाली, 25 को नहर में आएगा पानी
पीने के पानी की राशनिग शुरू टैंक हुए खाली, 25 को नहर में आएगा पानी

जागरण संवाददाता, भिवानी :

वाटर टैंकों में पानी कम हो गया है। इसके चलते जन स्वास्थ्य विभाग ने पेयजल आपूर्ति के लिए राशनिग शुरू कर दी है। प्रतिदिन एक से डेढ़ घंटे होने वाली पानी की सप्लाई का समय अब 15 से 20 मिनट घटा दिया गया है। नहर में पानी पहले जहां 15 दिन में एकबार आता था अब इसकी अवधि 32 दिन में एक बार कर दी है। नहर में पानी अब 24-25 फरवरी को आएगा। ऐसे में जन स्वास्थ्य विभाग को अब ट्यूबवेल का पानी मिला कर सप्लाई करना पड़ रहा है। लोगों से ये आग्रह किया गया है कि वे पानी जरूरत के अनुसार ही प्रयोग करें और व्यर्थ तो पानी को बिल्कुल भी न बहने दें। नहर में पानी आने का शेड्यूल अब 15 दिन से बढ़ा कर किया 32 दिन

नहर में पानी 15 दिन में एक बार आता था। लेकिन अब यह शेड्यूल 15 दिन से बढ़ा कर 32 दिन कर दिया है। नहर में 30 जनवरी को पानी आया था। अब यह अवधि बढ़ाने से देरी से पानी के कारण जलघरों में पानी की कमी हो गई है। जिससे लोगों को पेयजल संकट झेलनी पड़ सकती है।

शहर की दो लाख 40 हजार की आबादी को पेयजल संकट की आ सकती है दिक्क्त

शहर की वर्तमान में दो लाख 40 हजार के करीब आबादी है। गर्मी का मौसम अभी शुरू नहीं हुआ है और पानी की राशनिग करनी पड़ रही है। ऐसे में शहर के लोगों को पेयजल संकट का गर्मी के आगमन से पहले ही संकट झेलना पड़ सकता है। खुद अधिकारी पानी की राशनिग पर लोगों से आग्रह कर रहे हैं कि वे पानी की बर्बादी पर रोक लगाएं और जरूरी होने पर ही पानी का प्रयोग करें। नहर में पानी देरी से की गई है राशनिग

नहर में पानी 15 फरवरी तक आना था लेकिन अब 24-25 फरवरी को आएगा। पानी नहर में देरी से आने के कारण वाटर टैंकों में पानी की कमी हो गई है। इसलिए राशनिग करनी पड़ रही है। शहर वासियों को चाहिए कि वे सहयोग बनाए रखें और पानी की बर्बादी बिल्कुल भी न करें।

जयभगवान चौपड़ा, अभियंता

जन स्वास्थ्य विभाग।

chat bot
आपका साथी