केंद्र द्वारा आपदा को अवसर में बदलना असंवैधानिक कदम : रामअवतार

जागरण संवाददाता चरखी दादरी राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के जिला प्रधान रामअवतार खोरड़

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 10:21 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 10:21 PM (IST)
केंद्र द्वारा आपदा को अवसर में बदलना असंवैधानिक कदम : रामअवतार
केंद्र द्वारा आपदा को अवसर में बदलना असंवैधानिक कदम : रामअवतार

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के जिला प्रधान रामअवतार खोरड़ा ने कहा कि केंद्र सरकार आपदा को अवसर में बदलकर असंवैधानिक कदम उठा रही है। वर्तमान में तीन कृषि कानून पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए लागू कर रही है। श्रम कानूनों को खत्म कर चार लेबर कोड का बिल संसद से पारित करवा चुकी है। अब चालू मानसून सत्र में बिजली वितरण प्रणाली का निजीकरण करने के लिए बिजली संशोधन विधेयक को पारित करवाने पर आमादा है। अगर यह विधेयक वर्तमान स्वरूप में पारित हुआ तो बिजली वितरण प्रणाली के प्राइवेट कंपनियों को लाइसेंस दिए जाएंगे और सब्सिडी खत्म होने से बिजली की दरों में बढ़ोतरी होगी। जिसके कारण बिजली किसान व गरीब की पहुंच से बाहर हो जाएगी। भाजपा सरकार को आमजन के हितों से कोई सरोकार नहीं है। खोरड़ा ने कहा कि राज्य बिजली बोर्ड का गठन ही सब्सिडी प्रदान करते हुए कृषि का विकास करने के लिए किया गया था। अब एक्ट 2003 में संशोधन करके वितरण प्रणाली का निजीकरण किया जा रहा है जिसका देशभर में विरोध हो रहा है।

chat bot
आपका साथी