रविवार सुबह हुई वर्षा से गर्मी, उमस से मिली राहत, चार डिग्री गिरा तापमान

रविवार सुबह से ही कभी हल्की तो कभी तेज बूंदाबांदी होने स

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Jul 2020 07:58 PM (IST) Updated:Mon, 20 Jul 2020 07:58 PM (IST)
रविवार सुबह हुई वर्षा से गर्मी, उमस से मिली राहत, चार डिग्री गिरा तापमान
रविवार सुबह हुई वर्षा से गर्मी, उमस से मिली राहत, चार डिग्री गिरा तापमान

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी :

रविवार सुबह से ही कभी हल्की तो कभी तेज बूंदाबांदी होने से लोगों को काफी राहत मिली वहीं तापमान में भी तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। शिवरात्रि पर्व पर बारिश के बीच श्रद्धालु मंदिरों में जाते दिखाई दिए। रविवार को सुबह 6 बजे शुरू हुई बारिश से पिछले डेढ़ सप्ताह से दादरी जिले में बढ़ी उमस और गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिली, लेकिन वर्षा से शहर में कई जगह जलभराव के हालात बनने से परेशानियां भी बढ़ीं। शहर की निचली कालोनियों, मार्केट में गलियां जलमग्न हो गई, जिससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतें हुई। खरीफ फसल के लिए फायदेमंद साबित हो रही बारिश को लेकर किसानों के चेहरों पर खुशी नजर आई।

बारिश के कारण दादरी नगर के लघु सचिवालय के द्वार व परिसर में कई जगह जलभराव की स्थिति बन गई। चैम्बरों के पास ही बरसाती पानी जमा रहने से परेशानियां बढ़ीं। शहर के लाला लाजपतराय चौक, घिकाड़ा रोड की गलियों, पुराना अस्पताल रोड, चरखी गेट, रविदास नगर, कबीर नगर, तिकोना पार्क, रोहतक रोड, लोहारू रोड, पुराना झज्जर रोड, भगवान परशुराम चौक के समीप, पीएनबी बैंक के सामने, बस स्टैंड के पीछे की कालोनियों में बरसाती पानी जमा होने से लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ा। बोले चिकित्सक, सावधानियां जरूरी

गत एक सप्ताह से मौसम में आए उतार चढ़ाव को स्थानीय चिकित्सक स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं मान रहे हैं। उनका कहना है कि गर्मी की अधिकता के बीच वर्षा से तापमान गिरने से बनने वाली आ‌र्द्रता से संक्रामक बीमारियों का तेजी से प्रसार होता है। इससे सबसे अधिक परेशानियां श्वास, दमा, एलर्जी के मरीजों को उठानी पड़ सकती है। नगर के चिकित्सक डा. दीपक कुमार ने कहा कि बदलते मौसम में खान पान में सावधानियां रखना, धूप से बचाव करना जरूरी है। तापमान गिरा, 12 एमएम हुई वर्षा

रविवार को सुबह रुक रुककर लगातार हुई वर्षा जिले में कहीं कम तो कहीं ज्यादा हुई। जिले में औसत वर्षा 12 एमएम दर्ज की गई है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान तापमान में भी चार डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान दादरी जिले में अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जानकारों का कहना है कि अगले एक सप्ताह तक कभी हल्की तो कभी ज्यादा वर्षा का सिलसिला जारी रह सकता है। निकासी को लेकर उठे सवाल

रविवार सुबह हुई वर्षा से जिस प्रकार से दादरी नगर के कई भागों में जलभराव की स्थिति बनी रही उससे एक बार पुन: बरसात के पानी की निकासी को लेकर कई प्रकार के सवाल उठाए जाने लगे। विशेषकर दादरी शहर के ऐसे क्षेत्र जहां सामान्य दिनों में ही सीवरेज सिस्टम ठप होने से दूषित जलभराव के हालात बने रहते हैं वहां स्थिति गंभीर बनी दिखाई दी। इसी प्रकार मानसून की वर्षा के पानी के निकास के लिए स्थानीय जनस्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद द्वारा किए गए इंतजामों पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी