जीतूवाला जोहड़ फाटक पर आरओबी बनाने के लिए रेलवे ने दी मंजूरी

जागरण संवाददाता, भिवानी : शहर की करीब 60 हजार आबादी को बड़ी राहत मिलने जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Apr 2018 01:22 AM (IST) Updated:Thu, 26 Apr 2018 01:22 AM (IST)
जीतूवाला जोहड़ फाटक पर आरओबी बनाने के लिए रेलवे ने दी मंजूरी
जीतूवाला जोहड़ फाटक पर आरओबी बनाने के लिए रेलवे ने दी मंजूरी

जागरण संवाददाता, भिवानी : शहर की करीब 60 हजार आबादी को बड़ी राहत मिलने जा रही है। स्थानीय जीतू वाला जोहड़ फाटक पर अब आरयूबी नहीं, बल्कि आरओबी के लिए रेलवे ने स्वीकृति दे दी है। मई माह में रेलवे व पीडब्ल्यूडी बीएंडआर विभाग के अधिकारी फाटक का सर्वे कर आरओबी की संभावनाओं को तलाशेंगे। गौरतलब है कि जीतूवाला जोहड़ की पश्चिम दिशा में आधा शहर बसा हुआ है। यहां पर रेलवे स्टेशन होने की वजह से अधिकांश समय यहां पर बनाई गई फाटक बंद रहती है। इसी मुद्दे पर पिछले वर्ष शहरवासियों ने लगातार कई दिनों तक आंदोलन किए थे और महापंचायत का आयोजन कर सरकार का विरोध शुरू कर दिया था। इस विरोध को सांसद धर्मबीर ¨सह ने यह आश्वासन देकर समाप्त करवाया था कि आरयूबी बनाने में तकनीकी परेशानी आ रही है तो यहां पर आरओबी बनाने का प्रस्ताव रेलवे को भेजा जाएगा। रेलवे अधिकारियों ने भी इस पर कार्य शुरू कर दिया और रेलवे की ओर से मंजूरी दे दी गई है।

यह भी बता दें कि भिवानी शहर रेलवे लाइन के दोनों ओर बसा हुआ है। रेलवे स्टेशन भी बीचों बीच आ चुका है। शहर की आधी आबादी के अलावा दिनोद, ढाणी माहू, सहित दर्जनों गांवों के राहगीरों को भी इसी मार्ग से आवागमन करना पड़ता है। शहर में चौ.बंसीलाल सामान्य अस्पताल में आने के लिए भी यहीं मार्ग है। लेकिन जीतूवाला के पास स्थित रेलवे फाटक अधिकांश समय बंद रहने की वजह से आपात स्थिति में कई बार मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

-----------------------------

स्टेशन अधीक्षक जीके गुप्ता ने कहा कि रेलवे अथारिटी की ओर से जीतूवाला जोहड़ फाटक पर आरओबी बनाने की मंजूरी मिल चुकी है। अब इस पर पीडब्ल्यूडी बीएंडआर विभाग को कार्य शुरू करना है।

---------------------

मई में होगा सर्वे

पीडब्ल्यूडी पीएंडआर विभाग के एक्सईएन पीके बागड़ी ने कहा कि यह ठीक है कि रेलवे की ओर से मंजूरी दे दी गई है। लेकिन आरओबी बनाने को लेकर अभी दोनों विभागों का संयुक्त सर्वे मई माह में होगा। उन्होंने कहा कि जीतूवाला जोहड़ की दिशा में कम जगह है। यह परेशानी आ सकती है। यह तो सर्वे में ही पता चल सकेगा कि यहां पर आरओबी बनाया जा सकेगा या नहीं।

chat bot
आपका साथी