टिकट कैंसिल कर रुपये वापस देने को भिवानी रेलवे को 40 से 45 लाख रुपये की दरकार

कोरोना संक्रमण ने जरूरी सेवाओं में शुमार रेल सेवा पर भी ऐसे ब्रेक लगाए कि वैष्णो देवी और गोवा जैसे पर्यटन स्थलों पर घूमना कैंसिल करना पड़ा। दो माह से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन टिकट कैंसिल नहीं हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 06:17 AM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 06:17 AM (IST)
टिकट कैंसिल कर रुपये वापस देने को भिवानी रेलवे को 40 से 45 लाख रुपये की दरकार
टिकट कैंसिल कर रुपये वापस देने को भिवानी रेलवे को 40 से 45 लाख रुपये की दरकार

सुरेश मेहरा, भिवानी

कोरोना संक्रमण ने जरूरी सेवाओं में शुमार रेल सेवा पर भी ऐसे ब्रेक लगाए कि वैष्णो देवी और गोवा जैसे पर्यटन स्थलों पर घूमना कैंसिल करना पड़ा। दो माह से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन टिकट कैंसिल नहीं हो रही है। एडवांस रेलवे टिकट बुक कराने वाले जब स्टेशन विडो पर आते हैं तो उनको जवाब मिलता है कि फिलहाल कैश नहीं है, बाद में आना। कब तक कैश आएगा, यह समझ से परे है। भिवानी रेलवे की बात करें तो कम से कम 40 से 45 लाख रुपये कैश की जरूरत है। लेकिन कैश नहीं होने से यात्रियों को कोई जवाब देते नहीं बन रहा है। लॉकडाउन से पहले कराई थी टिकट बुक

लॉकडाउन से पहले यात्रियों ने रिजर्वेशन कराई थी। दो माह से ज्यादा का समय हो गया है लेकिन अभी तक न टिकट कैंसिल हुई और ना ही इनकी राशि मिल सकी है। टिकट बुक कराने वाले प्रवीन कुमार ओर विक्की ने बताया कि रेलवे जैसा बड़ा विभाग भी यह कहे कि फिलहाल कैश नहीं है तो यह बात समझ से परे है। रोज 20 से 25 यात्री टिकट कैंसिल कराने आ रहे

रेलवे अधिकारियों की मानें तो हर दिन भिवानी जंक्शन पर 20 से 25 यात्री अपनी टिकट कैंसिल कराने के लिए आ रहे हैं। लेकिन यहां कैश नहीं होने के चलते उनको निराश ही लौटना पड़ रहा है। अधिकारियों की माने तो यह बताया जा रहा है कि सिस्टम में तो रुपया डाल दिया गया है लेकिन उनके पास कैश नहीं है। कैश की दिक्कत थी, लेकिन अब नहीं रहेगी। सोमवार से कैश उपलब्ध होगा और यात्री अपनी टिकट कैंसिल कराकर नियम अनुसार जो राशि बनती है वह वापस ले सकते हैं। यात्रियों को भी चाहिए थोड़ा धैर्य रखें।

- जीके गुप्ता, स्टेशन अधीक्षक, भिवानी

chat bot
आपका साथी