पीटीआइ अध्यापक पहुंचे पलवल व महिलाएं पहुंचीं गुरुग्राम

हटाए गए शारीरिक शिक्षकों ने सरकार द्वारा 23 अगस्त को दोबारा टेस्ट लिये जाने का विरोध जताते हुए लघु सचिवालय के बाहर चल रहे धरने पर जोरदार प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Aug 2020 06:45 AM (IST) Updated:Sun, 23 Aug 2020 06:45 AM (IST)
पीटीआइ अध्यापक पहुंचे पलवल व महिलाएं पहुंचीं गुरुग्राम
पीटीआइ अध्यापक पहुंचे पलवल व महिलाएं पहुंचीं गुरुग्राम

जागरण संवाददाता, भिवानी : हटाए गए शारीरिक शिक्षकों ने सरकार द्वारा 23 अगस्त को दोबारा टेस्ट लिये जाने का विरोध जताते हुए लघु सचिवालय के बाहर चल रहे धरने पर जोरदार प्रदर्शन किया। इससे पहले पीटीआइ अध्यापक यहां हुडा पार्क में एकत्रित हुए। वहीं से बसों में सवार होकर वे पलवल और गुरुग्राम के लिए रवाना हो गए। पीटीआइ अध्यापक अपने परिवार और बच्चों के साथ निकले। शारीरिक शिक्षकों का नेतृत्व जिला प्रधान दिलबाग सिंह कर रहे थे। क्रमिक अनशन पर पीटीआइ अध्यापक बलवान, वीरेंद्र घनघस, राजपाल तंवर, सोमदत्त शर्मा रहे।

कर्मचारी नेताओं ने कहा कि सरकार पीटीआइ अध्यापकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। 10 वर्षो से लगे हुए पीटीआइ का दोबारा टेस्ट लेने का कोई औचित्य नहीं है। ऐसा आजतक किसी भी सरकार ने नहीं किया। समय रहते अगर सरकार ने अपना निर्णय वापस नहीं लिया तो सभी संगठन अपनी आवाज को बुलंद करते हुए जोरदार तरीके से आंदोलन का बिगुल फूंकेंगे।

इस अवसर पर विजय पाल रतेरा, चंद्रभान माटा रोडवेज, अजय श्योराण, एचपीटीएम के जिला प्रधान अशोक चाहर, बीएसपी से श्रीभगवान दहिया, नवीन कादियान सिवाड़ा, होश्यार सिंह गणेशर, अशोक कटारिया, सुनील गोलपुरा, हरिश गोच्छी, रामचंद्र पीटीआई, सुमेर सिंह कबड्डी संघ प्रधान, राकेश मलिक सर्व कर्मचारी संघ, गोवर्धन शर्मा, राज कुमार वर्मा, अजय कुमार हेमसा, सुखबीर डाला, कृष्ण कुमार दहिया, जोगेंद्र पीटीआई लोहानी, राकेश पीटीआई, जय सिंह प्रवक्ता, दयानंद डीपीई, कृष्ण मलिक बुवानीखेड़ा ब्लॉक सहित अनेक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी