पीटीआइ शिक्षकों का धरना जारी, क्रमिक अनशन पर बैठे चार अध्यापक

दोबारा नौकरी पर लिए जाने की मांग को लेकर सोमवार को भी द

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 07:05 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 07:05 AM (IST)
पीटीआइ शिक्षकों का धरना जारी, क्रमिक अनशन पर बैठे चार अध्यापक
पीटीआइ शिक्षकों का धरना जारी, क्रमिक अनशन पर बैठे चार अध्यापक

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दोबारा नौकरी पर लिए जाने की मांग को लेकर सोमवार को भी दादरी शहर के कोर्ट काम्पलेक्स में पीटीआइ शिक्षकों का धरना जारी रहा। धरने के 22वें दिन जिला प्रधान सज्जन कुमार की अध्यक्षता में धर्मेंद्र, ओमबीर बिलावल, रेखा, बबीता रानी ने क्रमिक अनशन किया।

मुख्य वक्ता प्रधान राजबीर शास्त्री, शहीद भगत सिंह सभा से कृष्ण सिंह फौगाट, रवींद्र ने कहा कि सरकार ने 1983 पीटीआइ को सेवा मुक्त कर निदनीय कदम उठाया है। सरकार का कार्य नौकरी देने का है न की छीनने का। कर्मचारी तो हर सरकार के सहयोगी होते हैं। जिनसे सरकारी कार्य चलते हैं और सरकार पांच साल तक बनी रहती है। यदि यह कर्मचारी ही दुखी व भूखा रहेगा तो फिर सरकारी विभाग के कार्य रूक जाएंगे तथा शिक्षकों के साथ ज्यादती से शिक्षा का कार्य बाधित होगा। पांचों गांवों की तरफ से पहुंचने राजबीर शास्त्री ने सरकार से मांग की कि 1983 पीटीआई की सेवाएं पुन: बहाल की जाएं। कृष्ण फौगाट ने कहा कि शहीद भगत सिंह ने जिस प्रकार देश के हितों के लिए संघर्ष किया उसी प्रकार आज का युवा अपने हितों से खिलवाड़ नहीं सहेगा। पीटीआइ का साथ देते हुए वे हर संघर्ष को तैयार हैं।

धरना स्थल पर सरूपगढ़ सांतौर स्कूल के स्टाफ सदस्य, इन्द्र सिंह दूधवा, ईश्वर सिंह दातौली, रणसिंह चिड़िया, सुनील दुधवा, कर्ण सिंह, राजसिंह, तेजपाल, सुखवीर सिंह चिड़िया, सज्जन सिंह छिल्लर, राजेन्द्र सिंह दातौली, सत्यवीर सरोहा, दलबीर सिंह दादरी, रामपाल रामबास भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी