पीटीआई धरने को ग्राम पंचायतों और खापों का मिल रहा समर्थन

लघु सचिवालय पर 15 जून से लगातार 13वें दिन शारीरिक शिक्षकों का क्रमिक अनशन व धरना प्रदर्शन जारी है। शनिवार को भिवानी से उदय भान पीटीआइ ईश्वर फौजी प्रोमिला व सुनीता क्रमिक अनशन पर रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Jun 2020 08:29 AM (IST) Updated:Sun, 28 Jun 2020 08:29 AM (IST)
पीटीआई धरने को ग्राम पंचायतों और खापों का मिल रहा समर्थन
पीटीआई धरने को ग्राम पंचायतों और खापों का मिल रहा समर्थन

जागरण संवाददाता, भिवानी : वर्ष 2010 में लगे 1983 शारीरिक शिक्षकों को एक जून को हरियाणा सरकार ने नौकरी से बाहर कर दिया। इसी कड़ी में लघु सचिवालय पर 15 जून से लगातार 13वें दिन शारीरिक शिक्षकों का क्रमिक अनशन व धरना प्रदर्शन जारी है। शनिवार को भिवानी से उदय भान पीटीआइ, ईश्वर फौजी, प्रोमिला व सुनीता क्रमिक अनशन पर रहे।

धरने की अध्यक्षता करते हुए हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति जिला भिवानी के प्रधान दिलबाग जांगड़ा ने कहा कि हमें क्रमिक अनशन पर बैठे हुए लगातार 13 दिन हो गए हैं। लेकिन हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन की तरफ से हमारी सुध लेने के लिए कोई भी अधिकारी व कर्मचारी नहीं आया है जो निदनीय है। प्रदेश सरकार हमारे क्रमिक अनशन को दबाना चाहती है जिसे हम किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे।

क्रमिक अनशन को पूर्व विधायक सोमवीर सिंह ने अपना समर्थन दिया और कहा कि हरियाणा सरकार जिस मुद्दे पर सत्ता में आई थी उसे वह पूरी तरह से भूल चुकी है। सबका साथ सबका विकास कहां पर हो रहा है। हरियाणा सरकार ने युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी लेकिन उसके विपरीत हरियाणा सरकार तो शिक्षा विभाग में कार्यरत शारीरिक शिक्षकों का रोजगार छीन रही है। जिससे उनके परिवार को रोजी रोटी के लाले पड़ जाएंगे। सरकार को चाहिए कि वह 1983 शारीरिक शिक्षकों हरियाणा विधानसभा में विधेयक पारित कर उन्हें वापस सेवा में ले और उनका घर बसाने का काम करे।

शारीरिक शिक्षकों के धरना प्रदर्शन में दरियाव सिंह एडवोकेट, जयवीर नाफरिया महासचिव हरियाणा कर्मचारी महासंघ, अजीत राठी हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ, बलजीत सिंह मौलिक मुख्याध्यापक, संदीप सांगवान सर्व कर्मचारी संघ, मनोज यादव बिरनिया हरियाणा राजकीय अध्यापक कल्याण संघ भूपेंद्र चाहर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, राजेश ढाडा, राजपाल तंवर, वीरेंद्र घनघस, विनोद पिकू आदि पहुंचे और कहा कि राज्य सरकार 10 वर्ष की शिक्षा विभाग में सेवा करने के बाद शारीरिक शिक्षकों को हटाना बहुत ही गलत कदम उठा रही है। हरियाणा सरकार को चाहिए कि इन शिक्षकों का पिछले 10 वर्षों का रिकॉर्ड देखते हुए इन्हें पुन: सेवा में बहाल करें। इन्होंने भी दिया पीटीआइ के धरने को समर्थन

जाटू लोहारी ग्राम पंचायत से सरपंच नरेश कुमार, ढाणी सरल से कृष्ण कुमार, सरल से सरपंच अंजू कुमारी, पुर सरपंच शेर सिंह दहिया, सांगा की सरपंच सरोज बाला ने भी अपना समर्थन शारीरिक शिक्षकों को दिया। इस अवसर पर मदनलाल सरोहा व प्रमोद पीटीआइ, मनजीत ग्रेवाल, बलजीत तालु, नरेंद्र शर्मा,नरेंद्र गोयत, विनोद सांगा, वीरभान मुवाल, राजेश श्योराण लोहारू, मुकेश कुमार, विजेंद्र कैरू, सुरेंद्र, जय भगवान, कृष्ण बोहल, मीनू पीटीआइ, सुनीता, सुमन, मुकेश कुमारी, प्रवीण कुमारी, सुमन गहलोत आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी