पूनम, दिप्ती, वीरेंद्र के नाम रही कालेज में आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

जागरण संवाददाता चरखी दादरी गांव मांढी हरिया के राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस प्रोग्राम अधि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 05:56 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 05:56 PM (IST)
पूनम, दिप्ती, वीरेंद्र के नाम रही कालेज में आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
पूनम, दिप्ती, वीरेंद्र के नाम रही कालेज में आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : गांव मांढी हरिया के राजकीय महाविद्यालय में एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी महेंद्र सिंह, सहायक प्राध्यापक एनएसएस वालंटियर्स के बीच आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। प्रश्नोत्तरी की शुरुआत में एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी महेंद्र सिंह ने अपना व्याख्यान दिया। जिसमें 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम तथा स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने वाले महापुरुषों लाला लाजपतराय, सरदार वल्लभभाई पटेल, विपिन चंद्र पाल तथा बाल गंगाधर तिलक, महात्मा गांधी तथा चंद्रशेखर आजाद, राजगुरू, सुखदेव, भगतसिंह इत्यादि के त्याग, देशभक्ति तथा स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान को संक्षिप्त रूप में बताया। उन्होंने बताया कि हमें समाजसेवा, देश सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। जिसने एनएसएस वालंटियर्स में देश सेवा के लिए जोश भर दिया। उसके बाद अनिल कुमार सहायक प्राध्यापक ने स्वच्छता तथा उसके महत्व के बारे में अपने विचार एनएसएस वालंटियर्स के साथ सांझा किए। इसके बाद प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में स्वतंत्रता संग्राम तथा स्वच्छता अभियान से संबंधित प्रश्न पूछे गए। इसमें 10 टीमों ने भाग लिया। इस प्रश्नोतरी में प्रथम स्थान पूनम टीम बीए तृतीय वर्ष, द्वितीय दिप्ती टीम बीए तृतीय वर्ष, तृतीय स्थान वीरेन्द्र बीकाम तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी