परेशानियों से जूझना पड़ रहा है आधार कार्ड दुरुस्त करवाने वालों को

आधार कार्ड बनवाने और उनकी त्रुटियों को ठीक करवाने क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Feb 2019 11:09 PM (IST) Updated:Sat, 09 Feb 2019 11:09 PM (IST)
परेशानियों से जूझना पड़ रहा है आधार कार्ड दुरुस्त करवाने वालों को
परेशानियों से जूझना पड़ रहा है आधार कार्ड दुरुस्त करवाने वालों को

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी :

आधार कार्ड बनवाने और उनकी त्रुटियों को ठीक करवाने के लिए लगाई गई मशीन अधिकतर समय खराब रहने और बिजली गुल रहने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लंबे समय तक आधार कार्ड ठीक नहीं होने से जहां दूर दराज गांवों से आए लोगों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है वहीं उनका समय भी बर्बाद हो रहा है। लोगों ने जिला प्रशासन से कार्यालय में बिजली आपूर्ति सुचारु करवाने के साथ ही एक अन्य मशीन स्थापित करने की मांग की है। स्थानीय बीडीपीओ कार्यालय में जिला प्रशासन द्वारा लोगों की सुविधा के लिए लगाई गई आधार कार्ड मशीन में तकनीकी खराबी के कारण वह बंद पड़ी रहती है। कई बार बिजली नहीं होने के कारण लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ता है। दूर दराज गांवों से किराया वहन कर आए लोगों के आधार कार्ड ठीक नहीं होने के कारण वे बार-बार चक्कर लगाने को मजबूर हैं। समय बर्बादी के साथ ही आर्थिक नुकसान भी आमजन को हो रहा है। कार्यालय में व्याप्त असुविधाओं को लेकर लोगों ने रोष जताया। आयु ठीक करवाने आया था: सोमेश

गांव बिरही कलां निवासी सोमेश का कहना कि पहली बार उसने अपना आधार कार्ड अपने गांव ही बनवाया था। उसने आधार कार्ड के अपनी आयु ठीक दर्ज करवाई थी। लेकिन आधार कार्ड जब बन कर आया तो उसमे आयु गलत दर्ज थी। उन्होंने बताया कि अब आयु को ठीक करवाने के लिए लगातार दो सप्ताह से कार्यालय के चक्कर लगा रहा है। लेकिन उसका आधार कार्ड अभी तक ठीक नही हुआ है। आधार कार्ड में नाम गलत: नवीन

शहर से लगभग 15 किलो मीटर स्थित गांव अचीना से आए नवीन कुमार ने बताया कि उसने अपने आधार कार्ड में दर्ज नाम को ठीक करवाना था। नाम ठीक करवाने के लिए वह तीन बार यहां कार्यालय में चक्कर लगा चुका है। कार्यालय में बैठे कर्मचारी कभी इंटरनेट नहीं चलने और कभी लाइट नहीं होने की बात कहकर उसे वापिस भेज देते हैं। कई चक्कर लगाए : सोना

प्रेमनगर निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला सोना देवी का कहना है कि उसने अपने आधार कार्ड में नाम ठीक करवाना था। लेकिन यहां कभी मशीन खराब तो कभी लाइट नहीं मिलती। कर्मचारी अपनी मजबूरियां बता रहे हैं। बुजुर्ग अवस्था में रोजाना चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। दूसरी मशीन की करे व्यवस्था : ¨टकू

गांव छपार निवासी ¨टकू का कहना है कि आधार कार्ड में आयु ठीक करवाने के लिए वह कार्यालय में कई बार आ चुका है। लेकिन समाधान नहीं हो रहा। कर्मचारी कोई न कोई बहाना बना उन्हे दोबारा आने के लिए बोल देते है। उन्होंने जिला प्रशासन से एक और मशीन लगवाने की मांग की ताकि लोगों को समय पर सरकारी सुविधाएं मिल सकें।

chat bot
आपका साथी