आवास योजना की राशि नहीं मिलने पर भड़के, प्रदर्शन की चेतावनी

जागरण संवाददाता भिवानी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण राशि दिलाए जाने की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Sep 2020 04:27 AM (IST) Updated:Thu, 10 Sep 2020 04:27 AM (IST)
आवास योजना की राशि नहीं मिलने पर भड़के, प्रदर्शन की चेतावनी
आवास योजना की राशि नहीं मिलने पर भड़के, प्रदर्शन की चेतावनी

जागरण संवाददाता, भिवानी: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण राशि दिलाए जाने की मांग पर कबीर देव शिक्षा जागृति समिति ने प्रदर्शन किया। प्रधान भगवान दास कालिया के नेतृत्व में शहर में प्रदर्शन करते हुए भिवानी विधायक घनश्याम सर्राफ के आवास पर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। बाद में वे भिवानी-महेंद्रगढ़ सांसद धर्मबीर सिंह के निवास पर जाकर उन्हें भी अपना मांगपत्र सौंपा और डीसी को भी मांगपत्र दिया। उपायुक्त और सांसद ने उक्त समस्या का दो दिन में समाधान करने का आश्वासन दिया। इस पर सभी ने सहमति जताई। उन्होंने कहा कि अगर दो दिन में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे सड़कों पर उतरेंगे। प्रधान भगवानदास कालिया ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान निर्माण बारे जो राशि पास की गई थी उनकी राशि अभी भी खाते में नहीं आई है और हमने अपने मकान बनाने के लिए जो पुराने खंडर मकान थे, वो उन्होंने तोड़ दिए, लेकिन विभाग की ओर से उनका कोई फोटो नहीं लिया गया। अंजू, सुनीता, रेणु, नीलम, प्रेम देवी, रामभगत, राज कुमारी, गीता, राजेंद्र और मुकेश राजाबाला ने कहा कि वह काफी समय से परेशान है। इस अवसर पर राजबाला, सुरेश कुमार, कृष्ण, सुरजभान, धर्मबीर, बलजीत, मान सिंह, कर्मबीर, प्रदीप, बिजेंद्र, रिम्पी, रामजीलाल, कृष्णा, किताबो, राम किशन, सावित्री, सुलोचना, मूर्ति, छाया देवी, पूनम देवी और सुनीता देवी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी